0 सुलह समझौता केंद्र में कम खर्च व कम समय में निपटते है विवाद
शुभ न्यूज महोबा। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण महोबा के सुलह समझौता केंद्र में मध्यस्थ अधिवक्ता द्वारा पति पत्नी के मध्य चल रहे विवाद को आपसी समझौता कराते हुए दोनो के बीच सुलह कराया गया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव ने प्राधिकरण द्वारा मिलने वाली सुविधाओं के अलावा सुलह समझौता केंद्र के लाभ की जानकारी दी।
उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ व जनपद न्यायाधीश महोबा के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण महोबा में स्थित मध्यस्थता व सुलह समझौता केन्द्र में अपर जिला जज एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव तेन्द्र पाल द्वारा नामित मध्यस्थ अधिवक्ता राकेश कुमार पटैरिया ने मध्यस्थता केन्द्र में आई शिवानी उर्फ हेमा व उनके पति विमलेश कुमार गुप्ता उर्फ मोनू के बीच चल रहे विवाद को सुना गया और दोनो पक्षों को समझाते हुए उनके बीच सुलह समझौता कराया गया। दोनो पक्षों को समझाया गया कि उनके बीच चल रहे आपसी मतभेद से उनके बच्चों पर बुरा असर पड़ सकता है तथा बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए माता पिता का साथ अति आवश्यक है।
दोनो पक्ष आपसी मतभेद भुलाकर आपस में एक दूसरे के साथ शांतिपूर्वक जीवन निर्वहन करने के लिए तैयार हुए। पति पत्नी के मध्य सुलह होने के बाद मध्यस्थ अधिवक्ता द्वारा दोनो पक्षों के विवाद का निस्तारण किया गया। इस मौके पर अपर जिला जज ने बताया कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण महोबा में स्थित मध्यस्थता व सुलह समझौता केन्द्र में कई परिवारों को अब तक मिलवाया जा चुका है। दो पक्षों के मध्य मामलों को सुलह के जरिये निस्तारण का कार्य सतत् जारी है। बताया कि सुलह समझौता केंद्र में विवादों का निपटारा न्यायालय की तुलना में कम समय और खर्च में होता है और पक्षकार एक दूसरे के साथ सीधे बातचीत करके अपनी बात रख सकते हैं और समझ सकते हैं।
सुलह समझौता केंद्र में मध्यस्थ अधिवक्ता ने विवाद को समाप्त कर एक घर को उजड़ने से बचाया
April 03, 2025
Tags

