Type Here to Get Search Results !
पाए सभी खबरें अब WhatsApp पर Click Now

बंधाजी में आयोजित हो रहा धर्म महोत्सव जैन धर्मी ले रहे धर्म- लाभ


टीकमगढ़ । बुंदेलखंड के हजारों वर्ष प्राचीन अतिशय क्षेत्र बंधाजी में बंधा जी महोत्सव एवं अजितनाथ निर्वाण महोत्सव का आयोजन मंगलवार को घट यात्रा एवं ध्वजारोहण के साथ प्रारंभ हुआ। महोत्सव के दूसरे दिन वुधवार को प्रातः 8:00 बजे श्री जी का अभिषेक शांति धारा आचार्य विद्यासागर महाराज की पूजन संपन्न हुई। दोपहर 1.30 बजे से रथ यात्रा शुरू हुई। प्रदीप जैन बम्होरी ने प्रेस को व्हाट्सएप के माध्यम से प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया कि वुधवार को दोपहर 03 बजे से मूल नायक अजितनाथ भगवान का महामस्तकाभिषेक शुरू हुआ जो अनवरत रूप से 4.30 बजे तक चला। स्वर्ण एवं रजत के 108 कलशो द्वारा सैकड़ो भक्तों ने भगवान का महा मस्तिष्काभिषेक किया। इसके पश्चात आदित्यनाथ भगवान का निर्वाण कल्याण मनाया गया एवं निर्वाण लाडू भी चढ़ाया गया। यह आयोजन वर्ष में एक बार ही होता है। इसके तत्पश्चात अजितनाथ नाथ भगवान का मोक्ष कल्याणक मनाया गया एवं निर्वाण लाडू चढ़ाया गया । समस्त धार्मिक कार्यक्रम दीपक भैया टेहरका दरा संपन्न करवाए गए। जैन धर्म के द्वितीय तीर्थंकर अजितनाथ भगवान को चैत्र शुक्ल पंचमी आज ही के दिन शिखर सम्मेद से मोक्ष की प्राप्ति हुई थी। मंगलवार को बंधाजी में आचार्य विद्यासागर जी महामुनि राज के चरण चिन्ह चंद्रगिरी डोंगरगढ़ से प्रतिष्ठित होकर बंधा जी पहुंचे। इसके साथ ही देश के विभिन्न108 तीर्थ क्षेत्र, शहर एवं नगर में आचार्य श्री के चरण चिन्ह भेजे जा रहे हैं जहा आचार्य श्री की यादें जुड़ी हुई है। बंधा जी में भव्य छतरी का निर्माण होगा जिसमें आचार्य श्री के चरण चिन्ह दर्शनार्थ विराजमान किए जाएंगे। बंधाजी कमेटी द्वारा दोपहर 03 वजे से प्रशासनिक अधिकारियों एवं प्रतिभाशाली बालक बालिकाओं का सम्मान समारोह का आयोजन किया जिसमें जैन समाज से चयनित प्रशासनिक अधिकारियों का तिलक माल्यार्पण एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया । सुश्री मनीषा जैन डिप्टी कलेक्टर निवाड़ी, सुश्री विनीता जैन डिप्टी कलेक्टर निवाड़ी श्रीमती लीना जैन तहसीलदार निवाड़ी श्री मनीष कुमार जैन तहसीलदार डबरा, सुश्री आस्था जैन ब्लॉक डेवलपमेंट ऑफिसर टीकमगढ़ ,श्री अभिजीत जैन वाणिज्य कर निरीक्षक टीकमगढ़ , प्रखर जैन गोटेगांव असिस्टेंट डायरेक्टर एजुकेशन, श्री विनोद जैन सीओ जनपद पंचायत पृथ्वीपुर, सुश्री श्रद्धा जैन आबकारी उप निरीक्षक निवाड़ी आदि लोगों का सम्मान किया गया। कार्यक्रम में टीकमगढ़ ललितपुर सागर बंडा नागपुर सहित अनेक शहरों एवं निकटवर्ती समाज के लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम में बंधाजी ट्रस्ट एवं प्रबंध कार्यकारिणी कमेटी के अनोज जैन, कमलेश जैन, महेंद्र जैन सिमरा, राजेंद्र जैन बल्ले राजेंद्र मोदी प्रदीप जैन बम्हौरी डीके जैन,,महेश चौधरी, कमलेश चौधरी ,अजित जैन ,महेंद्र जैन बंधा सहित सभी पदाधिकारी शामिल रहे। इतिहास के आईने में देखा जाए तो अतिशय क्षेत्र बंधा जी के मूल नायक अजितनाथ भगवान की प्रतिमा संवत 1199 ईस्वी में प्रतिष्ठित हुई थी। अजितनाथ भगवान के दाएं तरफ आदिनाथ भगवान की प्रतिमा एवं बाईं तरफ संभवनाथ भगवान की प्रतिमा विराजमान है जो संवत 1209 में प्रतिष्ठित हुई थी।


- - इसे भी पढ़ें - -

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad