Type Here to Get Search Results !
पाए सभी खबरें अब WhatsApp पर Click Now

ब्लाक चरखारी ने पनवाड़ी टीम को आल आउट कर 91 रनों से हराया



0 चरखारी टीम के गौरव को बेहतरीन बल्लेबाजी कर 67 बनाने पर मिला मैन आफ द मैच
शुभ न्यूज महोबा। चरखारी के डाकबंगला मैदान में ब्लाक चरखारी और ब्लाक पनवाड़ी टीम के मध्य मैत्री क्रिकेट मैच का आयोजन हुआ, जिसमें चरखारी टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 156 रन बनाए। रनो का पीछा करने उतरी पनवाड़ी टीम के खिलाफ कोई खास खेल का प्रदर्शन नहीं कर सके और 65 रनो पर आल आउट हो गई, जिससे चरखारी टीम ने 91 रनो से मैच जीत लिया।
ब्लाक चरखारी और पनवाड़ी के सरकारी कर्मचारियों के बीच खेले गए मैत्री क्रिकेट मैच का शुभारंभ मुख्य अतिथि डा0 सनत राजपूत द्वारा किया गया। आम्पयर द्वारा दोनो टीमों के बीच टास कराया गया, जिसमे पनवाड़ी ने टास जीतते हुए पहले बल्लेबाजी का फैसला लेते हुए अपने ओपन बेस्टमैनों को मैदान पर पहुंचाया। चरखारी टीम के बल्लेबाजों ने बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 16 ओवरों में सात विकेट खोकर 156 रनों का लक्ष्य विपक्षी टीम के समक्ष रखा। टीम के बल्लेबाज गौरव सक्सेना ने 8 छक्के और 3 चौकों की मदद से नाबाद 67 रनों की पारी खेली, तो वहीं मान सिंह यादव ने 31 रन का योगदान दिया।
लंच के बाद शुरू हुई दूसरी पारी में चरखारी टीम के कप्तान ने फील्ड पर खिलाड़ियों को लगाया और लक्ष्य का पीछा करने के लिए मैदान उतरे पनवाड़ी ब्लॉक की बल्लेबाज तू चल मैं आता हूं की तर्ज पर बल्लेबाजी करने नजर आए और पूरी टीम 65 रनों पर ऑल आउट हो गई। चरखारी के गेंदबाज रोहित यादव, नवल राजपूत और ब्रजेन्द्र राजपूत ने 3-3 विकेट लिए। शानदार प्रदर्शन के लिए गौरव सक्सेना को मैन ऑफ द मैच चुना गया। पनवाड़ी टीम के कप्तान राजकुमार वर्मा ने चरखारी के कप्तान जीतेंद्र आर्य को जीत की बधाई दी। समापन पर अतिथियों ने खिलाड़ियों को स्मृति चिन्ह और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। यह मैच कर्मचारियों के बीच सहयोग और खेल भावना को बढ़ावा देने के लिए आयोजित किया गया था। इस मौके पर जयहिंद पटेल सुघन सिंह विशिष्ट अतिथि के रुप में मौजूद रहे।




- - इसे भी पढ़ें - -

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad