Type Here to Get Search Results !
पाए सभी खबरें अब WhatsApp पर Click Now

महाराज गुहराज निषाद जयंती पर निकाली गई भव्य शोभा यात्रा



0 शोभा यात्रा का जैतपुर कस्बे में जगह जगह किया गया स्वागत
शुभ न्यूज जैतपुर महोबा। कस्बा जैतपुर में महराज गुहराज निषाद की जयंती धूमधाम के साथ मनाई गई। समाज के लोगों पूजा अर्चना के बाद शोभा यात्रा निकाली गई जो जैतपुर के मोहल्लों और प्रमुख मार्गों से होते ही घुसयाना मुहाल में समाप्त हुई। इस मौके पर डीजी की लाउड आवाज पर रैकवार समाज के अलावा अन्य समाज के लोग उछलते कूदते नजर आए। यात्रा के दौरान सबसे आगे समाज के लोग धर्म ध्वजा लेकर चल रहे थे साथ ही जगह जगह स्थानीय लोगों ने शोभायात्रा का स्वागत किया।


गुरूवार की दोपहर महाराज गुहराज निषाद की जयंती कस्बा जैतपुर में धूमधाम से मनाई गई जहां पूजन अर्चन के उपरांत भव्य शोभा यात्रा निकाली गई। शोभा यात्रा नयापुरा मेला मैदान से प्रारंभ होकर ड्योढ़ीपुरा मैन बाजार चमन चौराहा बजरिया विंध्यवासिनी होते हुए घुसयाना मुहाल में पहुंचकर सम्पन्न हुई। शोभा यात्रा में शामिल झांकियां निषाद राज का संदेश दे रही थीं। सैकड़ों की संख्या में उपस्थित समाज के लोग महाराजा गुहराज के जयकारे लगाते चल रहे थे। लोगों ने कई स्थानों पर फूल मालाओं से शोभायात्रा का स्वागत करते हुए पदाधिकारियों के साफा बांधे। शोभा यात्रा में भगवान राम सीता की झांकी आकर्षण का केंद्र रही। इस दौरान अश्व नृत्य करते चल रहे थे तो वहीं डीजे धुन पर रैकवार समाज के साथ साथ अन्य समाज के लोग झूमते नजर आए।
शोभा यात्रा दौरान समाज के लोगों ने बताया कि महाराज गुहराज निषाद ने त्रेतायुग में भगवान श्रीराम को गंगा पार कराया था। शोभा यात्रा दौरान सुरक्षा व्यस्त में पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद दिखी, जिससे यह कार्यक्रम शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ। इस मौके पर चरखारी विधायक बृजभूषण राजपूत रवि रैकवार संतोष रैकवार बलराम बनाफर बिहारीलाल सतीश राजपूत लक्ष्मी बबलू मइयादीन रैकवार प्रदीप रैकवार परशुराम पंचांग लाल रैकवार राम भरोसी रैकवार रामस्वरूप श्रीवास बुंदेलखंड सदस्य अरविंद नायक जिला पंचायत सदस्य महेंद्र द्विवेदी अर्जुन रैकवार सहित सैकड़ों रैकवार समाज लोग शामिल रहे।



- - इसे भी पढ़ें - -

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad