Type Here to Get Search Results !
पाए सभी खबरें अब WhatsApp पर Click Now

पराली में लगी आग पर दमकल कर्मियों व ग्रामीणों ने पाया काबू


0 आग फैलने से आसपास खेतों में लगी गेहूं की फसल को बढ़ गया था खतरा
शुभ न्यूज जैतपुर महोबा। तहसील कुलपहाड़ क्षेत्र के ग्राम थुरट में पराली में लगी आग से किसानों में अफरा तफरी मच गई। आग का उग्र रुप होता देख किसानों ने पंपिंग सेट आदि से पानी की व्यवस्था कर आग बुझाने का प्रयास करते हुए दमकल विभाग को सूचना दी। फायर बिग्रेड और ग्रामीणों की सूझबूझ के चलते आसपास खेतों में लगी गेहूं की फसल आग की चपेट में आने से बच गई और किसानों का भारी नुकसान होने से बच गया।
कुलपहाड़ तहसील के थुरट गांव में पराली में अचानक आग लग गई। आग तेजी से फैलकर आसपास के खेतों में लगी गेहूं की फसल की तरफ बढ़ने लगी। किसानों ने नजदीक के पंपिंग सेट और सबमर्सिबल चालू कर दिए। दमकल विभाग को भी सूचना दी गई। दमकल कर्मियों और ग्रामीणों ने मिलकर आग पर काबू पा लिया। राजेंद्र सिंह परमार के खेत में लगी इस आग से कई एकड़ गेहूं की फसल को खतरा था। किसानों को नहीं पता कि फसल कटाई के बाद खेतों में बची पराली में आग कैसे लगी। सरकार द्वारा पराली जलाने पर प्रतिबंध के बावजूद ऐसी घटनाएं जारी हैं। प्रशासन किसानों को जागरूक कर रहा है, फिर भी कई जगह नियमों का पालन नहीं हो रहा है।



- - इसे भी पढ़ें - -

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad