टीकमगढ़। गुरुवार के दिन नगर में जैन समाज द्वारा महावीर जयंती बड़े ही धूमधाम से मनाई गई जहां शहर के जैन मंदिरों में तमाम धार्मिक अनुष्ठान कार्यक्रम किए गए।
इसके साथ ही दोपहर 3:00 से नगर में जैन समाज द्वारा शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा बड़े जैन मंदिर से प्रारंभ हुई जिसका समापन राजेंद्र पार्क में किया गया। शोभा यात्रा के दौरान पूर्व विधायक राकेश गिरी गोस्वामी एवं पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष लक्ष्मी गिरी गोस्वामी ने अपने समर्थकों के साथ नगर के स्थानीय मिश्रा तिराहा पर शोभा यात्रा का स्वागत वंदन किया. साथ ही शोभायात्रा में श्रीजी महावीर जी की झांकी की आरती उतार कर पुण्य लाभ अर्जित किया।
इस दौरान पूर्व विधायक राकेश गिरी ने सभी जैन समाज के लोगों को महावीर जयंती की शुभकामनाएं प्रेषित की। इस अवसर पर जैन समाज के लोग एवं महिलाएं सैकड़ो की संख्या में मौजूद रही।


