0 दमकल विभाग ने बस में लगी आग पर काबू पाकर बड़े हादसे को टाला
शुभ न्यूज महोबा। महोबा रोडवेज की एक बस मुस्कुरा से महोबा सवारियां लेकर वापस रोडवेज परिसर में महोबा में खड़ी हो गई और सवारियां उतारने के खाली खड़ी बस में अचानक आग लग गई, जिससे रोडवेज परिसर में अफरा तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया। रोडवेज स्टाफ द्वारा आग बुझाने के लिए पानी के बाल खोलने का प्रयास किया, लेकिन समय से बाल न खुलने के कारण बस में लगी आग बेकाबू हो गई। सूचना मिलने पर पहुंची दमकल विभाग का वाहन और टीम ने आग पर काबू पाया, जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया।
बताया जाता है कि शुक्रवार को रोडवेज बस संख्या यूपी95टी 4678 मुस्कुरा से 60 किमी0 का सफर तय करने के बाद महोबा वापस रोडवेज परिसर में खड़ी हो गई और उसमे बैठी सवारियां भी नीचे उतरकर अपने अपने गन्तव्य स्थानों को चली गई, लेकिन कुछ देर बाद बस में अचानक आग लग गई। धुआं देख परिसर में मौजूद लोगों उसे देखने के लिए पहुंचे ही थे कि बस के बोनट हिस्से से आग की लपटे निकलना शुरू हो गई, जिसे देख लोग इधर उधर भागने लगे। रोडवेज कर्मचारियों ने आग देखते ही अधिकारियों सहित दमकल विभाग को सूचना और परिसर में लगे पानी के बाल खोलकर आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन पानी का बाल समय से नहीं खुल सका और आग ने उग्र रूप धारण कर लिया।
सूचना मिलते ही सीओ सिटी दीपक दुबे और यातायात प्रभारी अरविंद सिंह गौर मौके पर पहुंचे। रोडवेज के एआरएम डीके चौबे ने भी स्थिति का जायजा लिया। एआरएम चौबे ने बताया कि यात्रियों को उतारने के बाद चालक ने बस की तकनीकी खराबी वर्कशॉप में दर्ज कराई थी। महोबा में तापमान 43 डिग्री सेल्सियस है, जो इस हादसे का संभावित कारण हो सकता है। प्रत्यक्षदर्शी पंकज तिवारी के अनुसार, वह अपने पार्सल केबिन में था जब उसने बस से धुआं उठता देखा तो अधिकारियों को सूचना देने तक आग ने विकराल रूप ले लिया था। प्रशासन और दमकल विभाग की तत्परता से बड़ा नुकसान टल गया। एआरएम ने आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है। बढ़ती गर्मी को देखते हुए बसों के नियमित चेकअप के बाद ही उन्हें मार्ग पर चलाने के निर्देश दिए गए हैं।
रोडवेज की खड़ी बस में अचानक आग लगने से मची अफरा तफरी
April 18, 2025
Tags

