टीकमगढ़। शुक्रवार दिनाँक 11अप्रैल 2025 को मुख्य नगर पालिका अधिकारी ओमपाल भदौरिया द्वारा न्यू बस स्टैण्ड के अंदर नाथ बाबा के प्राचीन मंदिर परिसर के आस पास की साफ सफाई कराई गई एवं प्रभारी उपयंत्री को मंदिर के पास स्थित यात्री प्रतीक्षालय में रैलिंग लगवाने, नया बस स्टैण्ड स्थित पार्क की साफ सफाई कराने, पार्क में स्थापित हैण्ड पंप को चालू करवाने व पार्क का सौन्दर्यकरण कराने इत्यादि हेतु निर्देश दियेे गये। बस स्टैण्ड के निरीक्षण के दौरान सफाई कर्मचारियों को लगाकर टैक्सी स्टैण्ड की साफ सफाई कराई गई साथ ही स्वच्छता बनाये रखने हेतु दीवाल पर स्लोगन लेख कराये गये, स्टैण्ड के बहार लग रहीं मांस की दुकानें, विरयानी की दुकानें एवं फल इत्यादि के ठेलों को हटवाया गया। न्यू बस स्टैण्ड के भ्रमण के दौरान व की गई कार्यवाही के समय वार्ड पार्षद ध्रुव यादव एवं उपयंत्री विजय सोनी भी मुख्य रूप से शामिल रहे
सीएमओ ओमपाल सिंह भदोरिया ने द्वारा न्यू बस स्टैण्ड के अंदर आस पास कराई साफ सफाई,सौन्दर्यकरण कराने दियेे निर्देश
April 11, 2025
टीकमगढ़। शुक्रवार दिनाँक 11अप्रैल 2025 को मुख्य नगर पालिका अधिकारी ओमपाल भदौरिया द्वारा न्यू बस स्टैण्ड के अंदर नाथ बाबा के प्राचीन मंदिर परिसर के आस पास की साफ सफाई कराई गई एवं प्रभारी उपयंत्री को मंदिर के पास स्थित यात्री प्रतीक्षालय में रैलिंग लगवाने, नया बस स्टैण्ड स्थित पार्क की साफ सफाई कराने, पार्क में स्थापित हैण्ड पंप को चालू करवाने व पार्क का सौन्दर्यकरण कराने इत्यादि हेतु निर्देश दियेे गये। बस स्टैण्ड के निरीक्षण के दौरान सफाई कर्मचारियों को लगाकर टैक्सी स्टैण्ड की साफ सफाई कराई गई साथ ही स्वच्छता बनाये रखने हेतु दीवाल पर स्लोगन लेख कराये गये, स्टैण्ड के बहार लग रहीं मांस की दुकानें, विरयानी की दुकानें एवं फल इत्यादि के ठेलों को हटवाया गया। न्यू बस स्टैण्ड के भ्रमण के दौरान व की गई कार्यवाही के समय वार्ड पार्षद ध्रुव यादव एवं उपयंत्री विजय सोनी भी मुख्य रूप से शामिल रहे
Tags

