टीकमगढ़। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने बुधवार 16 अप्रैल 2025 को एक ज्ञापन महा महिम राष्ट्रपति के नाम जिला प्रशासन को सौंपा ज्ञापन डिप्टी कलेक्टर एसके तोमर ने लिया। इस ज्ञापन में कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि केंद्र की भाजपा सरकार ने बदले की भावना से श्रीमती सोनिया गांधी और राहुल गांधी एवं कांग्रेस के अन्य नेताओं पर जो ईडी की कार्रवाई की गई है उससे कांग्रेस पूरी तरह से आक्रोशित है और इसका भरकस विरोध करती है यह ज्ञापन विधायक दादा यादवेंद्र सिंह बुंदेला के नेतृत्व में दिया गया
जिसमें मुख्य रूप से कांग्रेस के जिला अध्यक्ष नवीन साहू , पूर्व लोकसभा प्रत्याशी पंकज अहिरवार, कार्यकारी जिला अध्यक्ष गौरव शर्मा सहित सूर्य प्रकाश मिश्रा, ब्लॉक कांग्रेस के अध्यक्ष डॉ इसरार मोहम्मद एवं कांग्रेस की प्रदेश महासचिव श्रीमती किरण अहिरवार,पवन घुवारा ,महिला कांग्रेस की जिला अध्यक्ष श्रीमती रजनी पूनम जायसवाल, संजय नायक ,अभय भदौरा रिंकू ,जितेंद्र जैन क्रांतिकारी व अन्य कांग्रेस के पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे। ज्ञापन में यह भी कहा गया है कि अगर इस कार्यवाही को वापिस नहीं लिया जाता है तो कांग्रेस सड़कों पर उतरकर पूरे भारत में धरना आंदोलन करने के लिए बाध्य होगी।

