0 निरीक्षण दौरान साफ सफाई पर नाराजगी जताते हुए व्यवस्था दुरूस्त के दिए निर्देश
शुभ न्यूज महोबा। पुलिस अधीक्षक पलाश बंसल द्वारा शनिवार को सदर कोतवाली का वार्षिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण दौरान परिसर की साफ-सफाई दुरूस्त न पाए जाने पर नाराजगी जताते हुए नियमित सफाई के निर्देश दिए। कार्यालय का निरीक्षण करते हुए अभिलेखों के रख रखाव में और अधिक सुधार लाने के अलावा एसपी ने विवेचकों का अर्दली रुम की लम्बित विवेचनाओं की समीक्षा कर जायजा लिया।
सदर कोतवाली के वार्षिक निरीक्षण दौरान थाना परिसर की साफ सफाई संतोषजनक नहीं पाई गई, जिस पर पुलिस अधीक्षक ने असंतोष व्यक्त करते हुए थाना हेड मुहर्रिर को स्पष्ट निर्देश दिए कि आगामी तीन दिन के अन्दर समुचित सफाई व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाए तथा इसका अनुपालन रिपोर्ट के माध्यम से प्रस्तुत किया जाए। एसपी द्वारा अभिलेखों की अद्यतन स्थिति पर भी ध्यान केंद्रित किया गया। कुछ रजिस्टरों के अद्यावधिक एवं अद्यतन न होने की स्थिति पाई गई, जिस पर संबंधित कर्मचारियों को निर्देशित किया गया कि सभी आवश्यक अभिलेखों को तत्काल अद्यतन किया जाए और उनके रख-रखाव में पूर्ण सावधानी बरती जाए।
निरीक्षण के क्रम में पुलिस अधीक्षक महोबा द्वारा सभी विवेचकों का अर्दली रूम भी आयोजित किया गया। इसमें लंबित प्रकरणों की समीक्षा की गई तथा प्रत्येक विवेचक से उनके विवेचना कार्य की प्रगति पर व्यक्तिगत रूप से चर्चा की गई। उन्होंने निर्देशित किया कि सभी विवेचक समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण विवेचना सुनिश्चित करें ताकि पीड़ितों को समय पर न्याय मिल सके। पुलिस अधीक्षक ने पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों को कानून व्यवस्था बनाए रखने, जनसामान्य के प्रति संवेदनशील व्यवहार रखने तथा अपने कार्यों में कर्तव्यनिष्ठा, अनुशासन एवं ईमानदारी बनाए रखने हेतु प्रोत्साहित किया। वार्षिक निरीक्षण दौरान क्षेत्राधिकारी दीपक दुबे, प्रभार निरीक्षक कोतवाली नगर अर्जुन सिंह, वाचक सन्तोष कुमार दुबे, पीआरओ बिषय देव बुन्देला, निरीक्षक शिवपाल सिंह, निरीक्षक मनीष पाण्डेय, थाना कोतवाली नगर के समस्त चौकी प्रभारी सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।


.jpeg)