टीकमगढ़। रविवार को रामनवमी के अवसर पर शहर नगर पालिका अध्यक्ष अब्दुल पप्पू मलिक ने नगर में साफ सफाई का जायजा लिया एवं कर्मचारियों को निर्देश दिया। श्री राम जन्मोत्सव के अवसर पर सम्मलित होकर टीकमगढ़ शहर के नागरिकों को बधाई एवं आपसी सद्भाव की कामना की
श्री रामनवमी के अवसर पर शहर की सफाई व्यवस्थाओं को सुदृढ़ करने के लिए विशेष कदम उठाए हैं, जिससे शहर में स्वच्छता सुनिश्चित की जा सके. जिसके लिए शहर में साफ सफाई कराई गई।
सफाई अभियान:
शहर के विभिन्न क्षेत्रों में विशेष सफाई अभियान चलाए गए , जिसमें कूड़ेदानों की सफाई, सड़कों की सफाई और सार्वजनिक स्थानों की सफाई शामिल.सफाई कर्मचारियों की तैनाती: सफाई व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए अधिक संख्या में सफाई कर्मचारियों को तैनात किया गया .अतिरिक्त कचरा संग्रहण: रामनवमी के दौरान होने वाले अतिरिक्त कचरे को ध्यान में रखते हुए, कचरा संग्रहण की व्यवस्था को भी सुदृढ़ किया गया। नपा अध्यक्ष ने श्री रामनवमी के अवसर पर शहर के नागरिकों को राम नवमी की शुभकामनायें एवं बधाइयां दी।

