टीकमगढ़ । थाना दिगोड़ा अंतर्गत जैन समाज एवं मुस्लिम धर्म के व्यक्तियों द्वारा एक जगह पर निर्माण को लेकर आपसी विवाद चल रहा था उक्त विवाद भविष्य में बड़ी कानून व्यवस्था की स्थिति निर्मित कर सकता था जिसका पुलिस अधीक्षक मनोहर सिंह मंडलोई द्वारा पूरी संवेदनशीलता से तत्काल संज्ञान लिया गया एवं उक्त विवाद से संबंधित दोनों समाज के गणमान्य नागरिकों को बुलाकर एसडीओपी जतारा अभिषेक गौतम,तहसीलदार दिगोड़ा ,थाना प्रभारी दिगोड़ा उप निरीक्षक नीरज सिंह एवं सहायक उपनिरीक्षक कल्याण सिंह की उपस्थिति में विवाद का निराकरण कर दोनों पक्षों का आपसी सहमति से समझौता कराया गया । पुलिस अधीक्षक द्वारा दोनों समाज के लोगों द्वारा उक्त जगह संबंधी विवाद को आपसी सामंजस्य से सुलझाने पर सराहना की गई साथ ही कहा कि उक्त समन्वयात्मक कार्यवाही से संकेत मिलता है कि जिला शांति,सौहार्द,भाईचारे का टापू है । इसके अलावा पुलिस अधीक्षक श्री मनोहर सिंह मंडलोई द्वारा सभी धर्म, समाज के लोगों से अपील की है कि सभी धर्म,समाज के लोग अपने त्योहारों को शांतिपूर्ण तरीक़े से मनाए यदि किन्हीं असामाजिक तत्वों द्वारा कोई भी अवैधानिक गतिविधि की जाती है तो उनके विरुद्ध सख्त वैधानिक कार्यवाही की जाएगी । पुलिस द्वारा सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से एवं सोशल मीडिया पर साइबर सेल द्वारा निरंतर निगरानी की जा रही है यदि कोई अवैधानिक गतिविधि पाई जाती है तो उसके विरुद्ध सख्त कानूनी कार्यवाही की जाएगी ।
एसपी मनोहर सिंह मंडलोई ने विवाद को तत्काल संज्ञान मे लेकर कराया निराकरण पुलिस अधीक्षक कार्यालय में दोनों पक्षों का किया गया सम्मान
April 05, 2025
टीकमगढ़ । थाना दिगोड़ा अंतर्गत जैन समाज एवं मुस्लिम धर्म के व्यक्तियों द्वारा एक जगह पर निर्माण को लेकर आपसी विवाद चल रहा था उक्त विवाद भविष्य में बड़ी कानून व्यवस्था की स्थिति निर्मित कर सकता था जिसका पुलिस अधीक्षक मनोहर सिंह मंडलोई द्वारा पूरी संवेदनशीलता से तत्काल संज्ञान लिया गया एवं उक्त विवाद से संबंधित दोनों समाज के गणमान्य नागरिकों को बुलाकर एसडीओपी जतारा अभिषेक गौतम,तहसीलदार दिगोड़ा ,थाना प्रभारी दिगोड़ा उप निरीक्षक नीरज सिंह एवं सहायक उपनिरीक्षक कल्याण सिंह की उपस्थिति में विवाद का निराकरण कर दोनों पक्षों का आपसी सहमति से समझौता कराया गया । पुलिस अधीक्षक द्वारा दोनों समाज के लोगों द्वारा उक्त जगह संबंधी विवाद को आपसी सामंजस्य से सुलझाने पर सराहना की गई साथ ही कहा कि उक्त समन्वयात्मक कार्यवाही से संकेत मिलता है कि जिला शांति,सौहार्द,भाईचारे का टापू है । इसके अलावा पुलिस अधीक्षक श्री मनोहर सिंह मंडलोई द्वारा सभी धर्म, समाज के लोगों से अपील की है कि सभी धर्म,समाज के लोग अपने त्योहारों को शांतिपूर्ण तरीक़े से मनाए यदि किन्हीं असामाजिक तत्वों द्वारा कोई भी अवैधानिक गतिविधि की जाती है तो उनके विरुद्ध सख्त वैधानिक कार्यवाही की जाएगी । पुलिस द्वारा सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से एवं सोशल मीडिया पर साइबर सेल द्वारा निरंतर निगरानी की जा रही है यदि कोई अवैधानिक गतिविधि पाई जाती है तो उसके विरुद्ध सख्त कानूनी कार्यवाही की जाएगी ।
Tags

