0 भारतीय संविधान दुनिया का सर्वश्रेष्ठ संविधान : एलसी अनुरागी
शुभ
न्यूज महोबा। साईं कालेज आफ एजुकेशन महोबा में सोमवार को भारत रत्न डा0
भीमराव अम्बेडकर जयंती से पूर्व भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
प्रतियोगिता में भारत का संविधान एवं अमृतकाल में विकसित भारत सांमजस्य का
मार्ग विषय पर कालेज के विद्यार्थियों अपने अपने विवेक और शिक्षा स्तर पर
भाषण दिए, जिसे शिक्षकों द्वारा खूब सराहा गया। भाषण प्रतियोगिता में बीए
चतुर्थ सेमेस्टर की छात्रा नंदिनी को निर्णायक मंडल द्वारा प्रथम स्थान
दिया गया। विजयी तीन प्रतिभागियों को कालेज द्वारा पुरूस्कार देकर सम्मानित
किया गया। कार्यक्रम का संचालन प्रवीण वाजपेयी द्वारा किया गया।
भाषण
प्रतियोगिता का शुभारंभ प्रबंधक संजय कुमार साहू, प्राचार्य डा0 एससी
अनुरागी प्रशासनिक अधिकारी बीके साहू, राकेश तिवारी ने डा0 भीमराव की
प्रतिमा पर माल्यापर्ण और दीप प्रज्जवलित कर किया। इसके बाद छात्राओं ने
अतिथियों का स्वागत गीत के साथ अभिनंदन किया गया। प्रतियोगित में
प्रतिभागियों ने विस्तार के साथ बाबा साहेब के जीवन से जुड़े तथ्य, भारत के
संविधान में योगदान, विकसित भारत में उनके कार्यों व प्रयासों पर भाषण
प्रस्तुत किए। सभी प्रतिभागियों के भाषण समाप्ति के बाद निर्णायक मंडल
सदस्य आशीष चौरसिया मारुतिनंदन तिवारी अंजना श्रोतीय द्वारा निष्पक्ष
मूल्यांकनकरते हुए परिणाम घोषित किया गया।
भाषण प्रतियोगता में नंदिनी
ने प्रथम स्थान हासिल किया, जबकि बीएड द्वितीय वर्ष की छात्रा पूजा व
बीएलएड प्रथम वर्ष की छात्रा ज्योति कुशवाहा ने क्रमशः द्वितीय व तृतीय
स्थान प्राप्त किया, जिन्हें पुरुस्कार देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम
के मौके पर प्रबंधक द्वारा जीवन में शिक्षा का महत्व एवं कठिनाईयों का
हिम्मत के साथ सामना करते हुए फर्श से अर्श तक पहुंचने का संदेश दिया।
प्राचार्य ने अपने अपने संबोधन में कहा कि भारतीय संविधान दुनिया का
सर्वश्रेष्ठ संविधान है, जिसमें वसुधैव कुटुंबकम की बात कही गई है।
कार्यक्रम दौरान डा0 रविंद्र कुमार, डा0 मैराज खान, प्रदीप सिंह, शशिकांत
अग्रवाल, लोकेश चौरसिया, चंद्रेश साहू, पूनम गुप्ता, भावना साहू, रोमाना
खान सहित कालेज के तमाम प्राध्यापक व स्टाफ मौजूद रहा।
साईं कालेज की भाषण प्रतियोगिता में नंदिनी ने प्राप्त किया प्रथम स्थान
April 07, 2025
Tags

