0 महाविद्यालय स्टाफ व कस्बा वासियों की शिकायत के बाद भी प्रशासन मौन
शुभ
न्यूज जैतपुर महोबा। झांसी मिर्जापुर राष्ट्रीय राज्यमार्ग के किनारे
कस्बा कुलपहाड़ में बालू डंप लोगों के लिए मुसीबत बनी हुई। प्रतिदिन इस
मार्ग पर लोडिंग अनलोडिंग के लिए आड़ तिरछे खड़े बड़े वाहनों के कारण अन्य
वाहन सवारों के अलावा पैदल चलने वाले राहगीर और महाविद्यालय के छात्र
छात्राएं दुर्घटनाओं का शिकार हो जाते हैं, बावजूद इसके प्रशासनिक अधिकारी
इस ओर से बेखबर बने हुए हैं। कस्बा वासियों द्वारा अधिकारियों को इन संबन्ध
में शिकायत भी की गई, लेकिन हर बार सिर्फ आश्वासन का लालीपॉप थमाया गया
है।
कस्बे के महोबा रोड पर जय बुन्देलखण्ड महाविद्यालय मोड़ पर कुछ
पावरफुल लोगों द्वारा हाईवे सड़क किनारे बेरोक टोक खुलेआम बालू व ईंट के डंप
किए जाने के कारण महाविद्यालय आने जाने वाले छात्र छात्राएं आएदिन
दुर्घटना का शिकार होते रहते हैं। बालू व ईंट डंप संचालक हर रोज अपने माल
की लोडिंग व अनलोडिंग कराते हैं, जिससे ईंट बालू वाले वाहनों की सड़क किनारे
खासी संख्या होने से हाईवे से गुजरने वाले वाहन मोड़ के कारण अनियंत्रित हो
जाते हैं और दुर्घटना का शिकार होकर अस्पताल में भर्ती हो जाते हैं। वहीं
महाविद्यालय की ओर से आने जाने साइकिल व बाइक सवार छात्र छात्राएं भी सड़क
किनारे मोड़ पर खड़े वाहन की जद में आ जाते हैं।
महाविधालय स्टाफ व जागरूक
लोगों द्वारा कई बार अधिकारियों से शिकायत की गई, लेकिन किसी भी अधिकारी
ने इस ओर ध्यान नहीं दिया। लोगों का कहना है कि ईंट और बालू डंप के चलते
खड़े वाहनों से कोई बड़ी अनहोनी कभी भी हो सकती है। बताया कि बीते दिनों
कुलपहाड़ कोतवाली का निरीक्षण करने आए एसपी महोबा से कुछ जागरूक लोगों
द्वारा एनएच से डंप हटाए जाने की मांग की थी, जिस पर पुलिस अधीक्षक ने
कोतवाली प्रभारी को डंप हटवाए जाने के लिए निर्देश दिया थे, लेकिन एक
सप्ताह बीत जाने के बाद भी आज तक डंप नहीं हटाया गया, जिससे महाविद्यालय
स्टाफ व छात्र छात्राओं व कस्बा वासियों में खासा रोष व्याप्त है। उन्होंने
अधिकारियों से सड़क किनारे संचालित डंपों को हटाए जाने की मांग उठाई है।
लोगों के लिए हाईवे किनारे संचालित बालू ईट के डंप बने मुसीबत
April 07, 2025
Tags

