शुभ न्यूज जैतपुर महोबा। पूर्व सांसद विधायक बुंदेलखंड में ब्राह्मण समाज शिरोमणि नेता की जयंती श्री आदर्श रामलीला सांस्कृतिक मंच के द्वारा बड़े धूमधाम से मनाई गई इस दौरान रामलीला मंच के पदाधिकारियों ने जन्मदिन पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की साथ ही इस दौरान उनके द्वारा सांसद विधायक कार्यकाल में किए गए विकास कार्यों का उल्लेख किया गया।
समाजसेवी रामलीला सांस्कृतिक मंच के संयोजक इंद्रपाल रिछारिया ने राजनायन बुधौलिया को ब्राह्मण समाज का परशुराम बताते हुए कहा कि इसमें कोई संदेह नहीं पूर्व सांसद ने ब्राह्मण समाज के सिरोमणी जननायक रहे हैं और समाज के हित में तमाम कार्य किए हैं, जिससे समाज के लिए दिए गए योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता। बैठक में रघुनाथ धाम मंदिर के पुजारी सुशील अर्जरिया बडडे महाराज राम लीला की कोषाध्यक्ष बृजभूषण गुप्ता मोहित रावत मुकेश अग्रवाल सौरव भार्गव विनोद सोनी गुड्डा सेठ एवं महेंद्र पाल मिश्रा मौजूद रहे।
