0 किसानों ने राहत की सांस लेकर दमकल विभाग का किया धन्यवाद
शुभ न्यूज महोबा। चरखारी क्षेत्र के रायनपुरा में खेत में लगी गेहूं की फसल में आग लग गई। आग के उग्र रुप धारण करने से पूर्व ही किसानों की सचना पर पहुंची दमकल विभाग टीम ने किसानों की मदद से आग पर काबू पाया, जिससे किसान के अलावा आसपास खेतों की फसल को नुकसान से बचाया गया। आग पर काबू पाए जाने के बाद किसानों ने राहत की सांस लेते हुए अग्निशमन टीम की सराहना करते हुए उनका धन्यवाद किया।
चरखारी के रायनपुरा स्थित एक खेत में अज्ञात कारणों से आग लग गई, जिससे किसानों में हड़कंप मच गया, लेकिन ग्रामीणों का साहस का परिचय देते हुए अग्निशमन विभाग को सूचना दी। सूचना मिलते ही प्रभारी अग्निशमन अधिकारी देवेश तिवारी के नेतृत्व में अग्निशमन टीम तत्काल समुचित तैयारियों से सुसज्जित होकर मौके पर पहुंची और तीन फायर टेंडर की मदद से कडी मशक्कत के बाद फायर कर्मियों द्वारा गेहूं के खेतों में लगी हुई आग को फैलने से रोककर आग को पूरी तरह से बूझाया गया, जिससे आस-पास की गेहूं की फसल को बचाने में सफलता प्राप्त हुई है। किसानों और अग्निशमन टीम की तत्परता से किसी प्रकार की कोई जानहानि नहीं हो पायी।
इस मौके पर प्रभारी अग्निशमन अधिकारी किसानों से कहा कि फसल कटाई के बाद अवशेष न जलाएं बल्कि खेत में बचे पराली या डंठल को जैविक खाद या मल्चर के रूप में उपयोग करें। कहा कि आग रोकने के लिए फायर लाइन बनाएं और खेतों के चारों ओर 3 से 5 मीटर चौड़ी मिट्टी की पट्टी रखें जहां कोई सूखा घास या फसल न हो। सुरक्षित कटाई मशीनों का उपयोग करें साथ ही मशीनों में समय समय पर सर्विसिंग कराएं ताकि कोई चिंगारी या ओवरहीटिंग से आग न लगे। पानी या मिट्टी से भरे टैंक तैयार रखें ताकि आग लगते ही तुरंत नियंत्रण किया जा सके। उन्होंने कहा कि स्थानीय अग्निशमन विभाग से संपर्क में रहें और नजदीकी फायर स्टेशन का नंबर अपने पास रखें जिससे आपात स्थिति में तुरंत सूचना दें।
