0 इकलौते पुत्र की मौत से माता पिता और परिजनों का रो रोकर बुरा हाल
शुभ न्यूज महोबा। शहर के शीतला तालाब में दोस्तों के साथ नहाने गया कक्षा दस के छात्र पानी में डूब गया, काफी प्रयास के बाद स्थानीय लोगों द्वारा उसे तालाब से निकालकर जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इकलौते पुत्र की मौत से माता पिता का रो रोकर बुरा हाल हो गया।
शहर के मोहल्ला समदनगर निवासी अमर सिंह राजपूत का पुत्र रोहन राजपूत (15) डीएवी इंटर कालेज में कक्षा दस में पढ़ता था। रविवार को परिजनों से कोचिंग जाने की बात कहकर वह घर से निकला और गर्मी अधिक होने के कारण अपने दोस्तों के साथ भटीपुरा स्थित शीतला तालाब में नहाने का प्लान बनाया। रोहन अपने दोस्तो के साथ तालाब पहुंचा और नहाते हुए गहराई की ओर चला गया, जिससे वह डूबने लगा। चीख पुकार सुन दोस्तो ने से बचाने का प्रयास किया, लेकिन गहराई ज्यादा होने के कारण वह असफल रहे और वह पानी में डूब गया। दोस्तों ने शोर शराबा मचाते हुए स्थानीय लोगों एकत्र कर घटना की जानकारी दी।
तालाब पहुंचे लोगों ने तालाब में छलांग लगाते हुए रोहन को पानी से बाहर निकाला और तत्काल जिला अस्पताल ले गए साथ ही छात्र के परिजनों को सूचना दी। अस्पताल पहुंचते ही डाक्टरों ने उसका परीक्षण करते हुए छात्र को मृत घोषित कर दिया। पुत्र की मौत की खबर सुनते ही जिला अस्पताल में माता पिता और परिजनों की चीखों से माहौल गमगीन हो गया। तालाब में डूबने की खबर फैलते ही मोहल्ले वासियों की भी खासी भीड़ अस्पताल में पहुंच गई। बताया जाता है कि रोहन अपने माता पिता का इकलौता पुत्र था और पढ़ाई में भी होनहार छात्र था।
