टीकमगढ़। शुक्रवा दिनांक 30 मई 2025 को विश्व तंबाकू निषेध दिवस 31 मई के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ मनोहर सिंह मंडलोई के निर्देशन में टीकमगढ़ पुलिस द्वारा पुलिस लाइन से एक जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। इस रैली का नेतृत्वअतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सीताराम द्वारा किया गया।जागरूकता रैली में टीकमगढ़ पुलिस के पुलिसकर्मियों विद्यालय एवं महाविद्यालय के विद्यार्थियों युवाओं, तथा बड़ी संख्या में आम नागरिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। रैली का उद्देश्य तंबाकू एवं इससे संबंधित उत्पादों के सेवन से होने वाले दुष्परिणामों के प्रति आमजन को जागरूक करना था।रैली के दौरान प्रतिभागियों ने हाथों में जागरूकता से संबंधित नारे लिखी तख्तियाँ एवं बैनर लेकर जनमानस को संदेश दिया कि तंबाकू का त्याग कर एक स्वस्थ जीवन शैली अपनाना अत्यंत आवश्यक है। इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सीताराम ने आमजन को टीकमगढ़ पुलिस द्वारा नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे जागरूकता अभियान की जानकारी दी गई एवं सभी से अपील की है कि वे स्वयं भी तंबाकू से दूर रहें और अपने परिजनों को भी इसके विरुद्ध प्रेरित करें।टीकमगढ़ पुलिस द्वारा यह पहल समाज में नशामुक्त वातावरण के निर्माण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
पुलिस अधीक्षक मनोहर सिंह मंडलोई के निर्देशन में “विश्व तंबाकू निषेध दिवस” के तारतम्य में जागरूकता रैली का आयोजन
May 30, 2025
टीकमगढ़। शुक्रवा दिनांक 30 मई 2025 को विश्व तंबाकू निषेध दिवस 31 मई के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ मनोहर सिंह मंडलोई के निर्देशन में टीकमगढ़ पुलिस द्वारा पुलिस लाइन से एक जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। इस रैली का नेतृत्वअतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सीताराम द्वारा किया गया।जागरूकता रैली में टीकमगढ़ पुलिस के पुलिसकर्मियों विद्यालय एवं महाविद्यालय के विद्यार्थियों युवाओं, तथा बड़ी संख्या में आम नागरिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। रैली का उद्देश्य तंबाकू एवं इससे संबंधित उत्पादों के सेवन से होने वाले दुष्परिणामों के प्रति आमजन को जागरूक करना था।रैली के दौरान प्रतिभागियों ने हाथों में जागरूकता से संबंधित नारे लिखी तख्तियाँ एवं बैनर लेकर जनमानस को संदेश दिया कि तंबाकू का त्याग कर एक स्वस्थ जीवन शैली अपनाना अत्यंत आवश्यक है। इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सीताराम ने आमजन को टीकमगढ़ पुलिस द्वारा नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे जागरूकता अभियान की जानकारी दी गई एवं सभी से अपील की है कि वे स्वयं भी तंबाकू से दूर रहें और अपने परिजनों को भी इसके विरुद्ध प्रेरित करें।टीकमगढ़ पुलिस द्वारा यह पहल समाज में नशामुक्त वातावरण के निर्माण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
Tags

