0 पड़ोसियों ने समय से पुलिस को सूचना देकर तीनों को अस्पताल में भर्ती कर बचाई जान
शुभ न्यूज महोबा। शहर के सुभाषनगर लौड़ी तिराहा के समीप एक महिला ने पति की कुछ समय पहले सड़क हादसे में हुई मौत और ससुराल पक्ष द्वारा उसका साथ न दिए जाने से परेशान होकर जहर खा लिया साथ ही अपने दो बच्चों को भी जहर दे दिया। हालत बिगड़ने पर पड़ोसियों ने पुलिस को समय से सूचना दी और जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनकी हालत में सुधार बताया जा रहा है। पुलिस टीम द्वारा घटना की जांच शुरू कर दी गई है।
बताया जाता है कि शहर के मोहल्ला सुभाषनगर इलाके में वंदना प्रजापति (32) अपनी बेटी अंशिका (12) और पुत्र अंश (8) के साथ किराए के मकान में रहती है। वंदना के पति मनोज प्रजापति की मौत 5 मार्च को चरखारी क्षेत्र के महाराजपुर कुम्हारन डेरा में सड़क हादसे में हो गई थी। इस हादसे के बाद से वंदना बुरी तरह टूट गई थीं और ऊपर से ससुराल पक्ष का साथ छोड़ दिए जाने के कारण वह कुछ समय तक अपने मायके में रहने के बाद पति का मृत्यु प्रमाण पत्र कार्य के लिए वापस महोबा लौट आई थी। बताया जाता है कि पति की मौत के बाद से उनकी मानसिक स्थिति और खराब हो गई थी।
पति के मृत्यु प्रमाण पत्र कार्य कराने के बाद सोमवार की रात अपने बच्चों के साथ वह किराए पहुंची और अपने साथ साथ अपने बच्चों को जहर खिला दिया, जिससे तीनों की हालत बिगड़ने लगी। बच्चों के कराहने की आवाज सुन आसपास के लोग वहां पहुंचे और तीनों की हालत चिंताजनक देख समय से पुलिस को सूचना दी। पड़ोसियों की मदद से पुलिस ने सभी को जिला अस्पताल में पहुंचाया गया, जहां उनकी हालत मे सुधार बताया जा रहा है। एएसपी वंदना सिंह ने बताया कि घटना स्थल से एक सुसाइड नोट मिला है, जिसमें उसने लिखा कि पति की मौत के बाद वह पूरी तरह से टूट गई है और बच्चे भी पिता को बहुत याद करते हैं, जिससे यह कदम उठाया है। पुलिस द्वारा घटना की जांच की जा रही है।

