0 फार्म रजिस्ट्री का रजिस्ट्रेशन न हाने पर सरकारी योजनाओं से वंचित हो सकते हैं किसान
शुभ न्यूज जैतपुर महोबा। ग्राम पंचायत अजनर में फार्म का रजिस्ट्रेशन कराने जाने के लिए ग्रामीणों को प्ररित करने के लिए जागरूकता अभियान चलाया गया। अभियान के तहत अधिकारियों द्वारा ग्राम की गलियों में माइक से मुनादी करते हुए जिन किसानों ने अपने फार्म का रजिस्ट्रेशन नहीं कराया उन्हें रजिस्ट्री कराने के लिए जागरूक किया गया, जिससे सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ उठा सके।
ग्राम पंचायत अजनर में मंगलवार को जागरूकता अभियान चलाया गया, जिसमें किसानों से फार्म रजिस्ट्री का रजिस्ट्रेशन कराने का आह्वान किया गया। ग्राम की गलियों में माइक के माध्यम से एलान करते हुए उपस्थित अधिकारियों ने किसानों को बताया कि यदि उन्होंने फार्म रजिस्ट्री का रजिस्ट्रेशन नहीं कराया, तो उन्हें किसान सम्मान निधि और अन्य सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिलेगा। गांव में मुनादी कराते समय ग्रामीणों की खासी भीड़ एकत्र रही।
लेखपाल आशीष चौधरी ने किसानों को बताया कि रजिस्ट्रेशन के बाद वे खाद, बीज, पाइप, तार फिनिशिंग, तालाब खुदाई, ट्रैक्टर, कल्टीवेटर जैसे कृषि उपकरणों का लाभ उठा सकेंगे। उन्होंने किसानों को प्रेरित किया कि वे अपने नजदीकी सीएससी या कंप्यूटर सेंटर पर जाकर अपना फार्म रजिस्ट्री का रजिस्ट्रेशन जरूर कराएं। अधिकारियों ने किसानों से अपील करते हुए कहा कि वह समय रहते अपना रजिस्ट्रेशन कराएं ताकि वे सरकारी योजनाओं का यथासंभव लाभ उठा सकें। यह अभियान किसानों की आर्थिक सुरक्षा और विकास के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है। इस अभियान में ग्राम प्रधान नन्हेराम अनुरागी, लेखपाल आशीष चौधरी, ग्राम जल निगम के सोनू शेठ, ज्ञानी प्रजापति, बृजेन्द्र सिंह और नन्दकिशोर आदि मौजूद रहे।
मुनादी कराकर किसानों को फार्म का रजिस्ट्रेशन कराने के लिए किया प्रेरित
May 06, 2025
Tags

