0 स्वास्थ्य टीम ने गांव में अस्थाई कैंप लगाकर मरीजों का किया इलाज
शुभ न्यूज महोबा। थाना महोबकंठ के ग्राम परावारी में एक विवाह संपन्न होने के बाद मेहर की रस्म दौरान परोसे गए भोजन को खाने से चार दर्जन से अधिक लोग बीमार हो गए। एक साथ इतने ज्यादा लोगों के बीमार पड़ने की सूचना मिलते ही स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंची और गांव में ही अस्थाई चिकित्सा कैंप लगाकर बीमार लोगों का उपचार शुरू किया, लेकिन मरीजों की हालत गंभीर होने पर उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र व अन्य अस्पतालों में भेजा गया, जहां उनका इलाज किया जा रहा है। एसडीएम के निर्देश पर खाद्य विभाग द्वारा जांच कर भोजन का सैंपल जांच के लिए भेजा गया है।
ग्राम परावारी निवासी गयाप्रसाद की पुत्री वंदना का विवाद 10 मई को संपन्न हुआ था और मंगलवार को मेहर रस्म अदा की जा रही थी, जिसमें आए हुए लोगों को पूड़ी सब्जी, चावल और मिठाई भोजन के रुप में बनवाया गया था। भोजन बनने के बाद सभी ग्रामीणों को भोजन के लिए न्योता दिया गया और लोग भोजन खाने के लिए पंडाल पर पहुंच गए और जैसे ही उन्होंने भोजना खाया तो एक के बाद एक ग्रामीण को उल्टी, दस्त, पेट दर्द होने लगा और देखते ही देखते 50 से ज्यादा लोग बीमार होकर जमीन पर लेट गए।
खाने खाने के बाद इतने लोगों के बीमार होने पर लोगों में अफरा तफरी का माहौल पैदा हो गया और आनन फानन में स्वास्थ्य विभाग को सूचित किया गया। सूचना मिलते ही एसडीएम और स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव पहुंची और अस्थाई चिकित्सा कैंप लगाकर मरीजों का इलाज शुरू किया। भोजन खाकर बीमार होने वालों में मोतीलाल, लीलाधर, उत्तम, सतीश, राजकुमारी, कमली, प्रमोद, वीर सिंह, हरचरण और कामता प्रसाद आदि शामिल हैं, जिसमें से कुछ गंभीर मरीजों को सीएचसी और अन्रू अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एसडीएम के निर्देश पर खाद्य विभाग की टीम भी मामले की जांच कर रही है साथ ही बनाए गए भोजन का सैंपल जांच के लिए भेज दिया है। टीम ने बताया कि प्रारंभिक जांच में भोजन में इस्तेमाल किए गए घी में मिलावट या विषाक्त पदार्थ होने की आशंका जताई जा रही है।

