0 पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज जांच की शुरू
शुभ न्यूज महोबा। विकासखंड कबरई के ग्राम भटेवर में पति पत्ी के बीच उपजे विवाद में पत्नी ने कीटनाशक दवा का सेवन कर लिया। हालत बिगड़ने पर परिजन द्वारा जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां पर उपचार दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है।
ग्राम भटेवर निवासी राजेंद्र और उसकी पत्नी मंजू के मध्य किसी बात को लेकर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि मंजू ने गुस्से में आकर कीटनाशक दवा का सेवन कर लिया, जिससे वह अचेत होकर जमीन पर गिर गई। पत्नी को अचेत हालत में देख पति व परिजन उसे तत्काल जिला अस्पताल ले गए, जहां के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कर डाक्टरों ने उसका उपचार किया, लेकिन इलाज दौरान मंजू ने दम तोड़ दिया। स्वास्थ्य टीम द्वारा घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और सारी हकीकत पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ज्ञात हो सकेगी। घटना से गांव में शोक का माहौल है। मंजू की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
पति से हुए विवाद के बाद पत्नी ने खाई कीटनाशक दवा, मौत
May 18, 2025
Tags

