0 दोनो पक्षों के बीच लेनदेन को लेकर विवाद होने पर वर पक्ष पर कराया था मुकदमा
शुभ न्यूज महोबा। सदर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बनियातला में एक दूल्हे ने दुल्हन के परिजनों द्वारा किन्ही कारणों से बारात वापस लौटा दिए जाने से आहत होकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली, जिससे बारात लौटने के बाद गम में डूबा वर पक्ष दूल्हा के जान दिए जाने से सदमे में है और परिजनों का रो रोकर बुरा हाल बना हुआ है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजकर घटना की जांच करने में जुट गई है।
संदीप अहिरवार (24) पुत्र मेवालाल निवासी ग्राम बनियातला महोबा की बारात 6 मई को पड़ोसी राज्य मध्यप्रदेश के जनपद छतरपुर अंतर्गत आने वाले ग्राम कटारा में कामता अहिरवार के यहां गई थी। वर वधु पक्ष के लोग विवाह समारोह में खासे खुश नजर आ रहे थे। बारात आने के बाद दूल्हे के साथ बारात बैंडबाजे के सथ गांव में घूमने के बाद वापस वधु पक्ष के यहां पहुंची तभी लड़का व लड़की पक्ष में लेनदेन को लेकर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि लड़की पक्ष ने बिना दुल्हन के बारात वापस लौटा दी और सदर कोतवाली में दूल्हा पक्ष पर दहेज का मुकदमा दर्ज करा दिया, जिससे लड़के पक्ष में गांव में काफी बेइज्जती झेलनी पड़ी।
बिना दुल्हन के बारात वापस लौट आने पर संदीप के दोस्तों के अलावा रिश्तेदारों ने काफी ताने मारे, जिससे उसका दिमागी संतुलन बिगड़ गया और बीती रात्रि घटना से आहात होकर उसने कमरे में फांसी का फंदा डालकर आत्महत्या कर ली। सुबह जब परिजन संदीप के कमरे गए तो उसे फांसी पर लटका देख उनके होश उड़ गए और चीखना चिल्लाना शुरू कर दिया। आत्महत्या की खबर गांव में फैलते ही ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई और पुलिस को सूचना दी गई। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव को फांसी के फंदे से नीचे उतारा और पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस द्वारा मामले की जांच कर लोगों से पूछताछ की जा रही है।

