टीकमगढ़। पुलिस अधीक्षक मनोहर सिंह मंडलोई द्वारा आज दिनांक 16 जून 2025 को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें जिला मुख्यालय स्थित समस्त पुलिस शाखाओं एवं एसपी कार्यालय के समस्त शाखाओं के पुलिस अधिकारी-कर्मचारी शामिल हुए।
बैठक का मुख्य उद्देश्य कार्यालयीन कार्यप्रणाली में और अधिक पारदर्शिता, तत्परता एवं अद्यतनता सुनिश्चित करना था। इस अवसर पर श्री मंडलोई द्वारा सभी शाखा प्रभारियों से उनके विभागीय कार्यों की विस्तृत समीक्षा की गई तथा यह निर्देशित किया गया कि वे अपनी-अपनी शाखाओं का कार्य नियमित रूप से अपडेट रखें।
समस्या समाधान पर विशेष जोर :
बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक महोदय ने कर्मचारियों से उनके कार्य क्षेत्र में आने वाली समस्याओं के बारे में भी जानकारी प्राप्त की। कई मुद्दों का मौके पर ही समाधान कर एक समावेशी और उत्तरदायी कार्य प्रणाली को बढ़ावा दिया गया।
दिशा-निर्देश:
पुलिस अधीक्षक ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे अपने कार्य में अधिक सजगता और संवेदनशीलता बरतें, जिससे आमजन को त्वरित और प्रभावी सेवा उपलब्ध हो सके।
भविष्य की कार्ययोजना पर भी चर्चा :-
समीक्षा बैठक में आगामी समय में शाखाओं की कार्यप्रणाली को और अधिक सशक्त बनाने के लिए आवश्यक सुधारात्मक कदमों पर भी चर्चा की गई।
यह बैठक कार्यकुशलता को बढ़ावा देने तथा पुलिस प्रशासन को अधिक प्रभावी एवं उत्तरदायी बनाने की दिशा में आयोजित की गई ।
उपरोक्त समीक्षा बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीताराम,रक्षित निरीक्षक कनक सिंह चौहान,स्टेनो रत्नेश तिवारी,भगीरथ प्रजापति,मुख्य लिपिक किशनदयाल कुशवाहा,उप निरीक्षक मयंक नगाइच,प्रमोद शर्मा,रामाधार त्रिपाठी,सहायक उपनिरीक्षक उमाकांत तिवारी,माया जैन,लक्ष्मी कड़ा,अंकित खरे ,विवेक त्रिपाठी,गौरव घोष,चंद्रभान रायकवार,गीता भट्ट,प्रधान आरक्षक राजेश्वर त्रिपाठी,रानू विश्वकर्मा सहित जिला मुख्यालय के पुलिस अधिकारी कर्मचारी उपस्थि
त रहे ।

