0 पेंशन सेवा संस्थान ने पेंशन नियमों में किए गए प्रतिकूल संशोधनों को तत्काल वापस लेने की उठाई मांग
शुभ न्यूज महोबा। पेंशन नियमों में संशोधन किए जाने के विरोध में वरिष्ठ नागरिक पेंशन सेवा संस्थान महोबा के महामंत्री बीके तिवारी के नेतृत्व में सैकड़ों पेंशनरों द्वारा सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में गांधी टोपी पहनकर शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया गया। पेंशनों ने कोषागार से कलेक्ट्रेट तक जुलूस भी निकाला। प्रदर्शन के बाद प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन अपर जिलाधिकारी को सौंपा। अपर जिलाधिकारी द्वारा जल्द से जल्द समस्या का समाधान कराए जाने का आश्वासन दिया गया।
ऑल इंडिया स्टेट पेंशनर फेडरेशन के आवाहन पर सैकड़ों की संख्या में पेंशनरों ने एकत्र होकर वरिष्ठ नागरिक पेंशन सेवा संस्थान उत्तर प्रदेश के बैनर तले गांधी टोपी पहनकर शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारी पेंशनर्स ने प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन अपर जिलाधिकारी राम प्रकाश को सौंपा। इस अवसर पर संस्थान के महामंत्री बीके तिवारी के नेतृत्व में जिले के अध्यक्ष सुनील शर्मा तथा मंडलीय अध्यक्ष ओपी सिंह की अगुवाई में प्रतिनिधिमंडल ने यह ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में वित्त विधेयक 2025 के अंतर्गत पेंशन नियमों में किए गए प्रतिकूल संशोधनों को तत्काल वापस लेने की मांग की गई।
इस मौके पर संस्थान के महामंत्री ने कहा कि सबका साथ, सबका विकास का नारा देने वाली सरकार यदि पेंशनरों के अधिकारों का हनन करती है, तो यह उनके पेट पर सीधा प्रहार है। केंद्र सरकार द्वारा लिए गए निर्णयों के साथ साथ जनपद स्तर की उपेक्षित समस्याएं भी असंतोष को बढ़ा रही हैं। प्रदर्शन स्थल पर आयोजित सभा को कालका प्रसाद, बसंत लाल गुप्ता, जगदीश कुमार, अरविंद खरे, शिवकुमार त्रिपाठी, शिवकुमार गोस्वामी, महेंद्र गुप्ता, ईश्वरी प्रसाद तिवारी, इरशाद खान, जमील अहमद, सुभाष चंद्र, गंगाप्रसाद, शहनाज परवीन, सोमवती, दीपशिखा, राकेश रैकवार, कमलेश शर्मा आदि ने संबोधित किया। अपर जिला अधिकारी ने प्रतिनिधियों को आश्वासन दिया कि उनकी मांगों को जिला अधिकारी के संज्ञान में लाकर शीघ्र समाधान की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
पेंशनरों ने गांधी टोपी पहनकर शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन
June 23, 2025
Tags
