0 ग्राम कालीपहाड़ी में दो भाईयों के बीच हुए विवाद को खत्म कराने पहुंची थी पुलिस टीम
शुभ न्यूज महोबा। सदर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम कालीपहाड़ी में दो भाईयों के पारिवारिक विवाद को खत्म कराने पहुंची 112 डायल की पुलिस टीम पर एक आरोपी ने हमला कर पुलिस कर्मियों को घायल कर दिया साथ ही उनकी वर्दी भी फाड़ दी। अन्य पुलिस टीम ने मामले को सम्भालते हुए अभियुक्त को हिरासत में लेकर घायल पुलिस कर्मियों को मेडिकल परीक्षण के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया। सिपाही प्रदीप कुमार की तहरीर पर आरोपी दीपक कुमार के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया।
ग्राम कालीपहाड़ी गांव में निवासी दीपक कुमार व पुष्पेंद्र दानो भाई है और सोमवार की सुबह दो भाइयों में किसी पारिवारिक मामले को लेकर विवाद हो गया। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची डायल 112 पीआरवी 1269 में तैनात सिपाही प्रदीप कुमार, अर्जुन सिंह और होमगार्ड सुभाष शुक्ला व अन्य सिपाही मौके पर पहुंचे। पुलिस टीम ने दोनों पक्षों को समझाने का प्रयास कर सुलह कराने का प्रयास किया, तभी दीपक कुमार ने अचानक सिपाही प्रदीप कुमार पर हमला कर दिया, यह देख सिपाही अर्जुन सिंह और होमगार्ड सुभाष शुक्ला ने बीच बचाव का प्रयास किया लेकिन वह भी घायल हो गए साथ ही दबंग ने तीनों पुलि कर्मियों की वर्दी फाड़ दी गई और हाथापाई में उन्हें हल्की चोटें भी आईं।
मामला बढ़ता देख पुलिस टीम ने दबंग पर जोर दिखाकर उसे हिरासत में लिया और घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया। डाक्टरों द्वारा तीनों पुलिस कर्मियों का मेडिकल परीक्षण भी किया गया। सिपाही प्रदीप कुमार की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा, मारपीट और वर्दी फाड़ने जैसी धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। इस घटना के बाद पुलिस विभाग में नाराजगी है। अधिकारियों ने कहा कि कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा और आरोपियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
दबंग ने पुलिस टीम पर हमला कर किया घायल, फाड़ी वर्दी
June 15, 2025
Tags
