Type Here to Get Search Results !
पाए सभी खबरें अब WhatsApp पर Click Now

योग न सिफ शारीरिक बल्कि मानसिक रुप से रखता है स्वस्थ : डीएम



0 अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर चलाए जा रहे सप्ताह योग कार्यक्रम में लोगों ने किया योगाभ्यास
शुभ न्यूज महोबा। शहर के ऐतिहासिक सरोबार कीरत सागर के समीप स्थित आल्हा मंच पर रविवार को 11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर सप्ताह योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 11वें योग दिवस की इस की थीम एक पृथ्वी एक स्वास्थ्य के लिए योग रही। इस मौके पर प्रशानिक अधिकारियों, समाज सेवियों के अलावा करीब 250 योग प्रेमियों ने प्रतिभाग करते हुए योगाभ्यास किया।
ग्यारहवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का शुभारंभ जिलाधिकारी गजल भारद्वाज ने दीप प्रज्जवलित कर किया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि युवा एवं वृद्धजन योग से जुड़े। योग न सिर्फ शारीरिक बल्कि मानसिक रूप से भी स्वस्थ रखने का जरिया है। अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भी पूरी दुनिया यह जानती है कि तमाम ऐसे रोग हैं जो योग से जरिए ठीक किये जा सकते हैं। कहा कि इस पूरे योग सप्ताह में जिले के ऐतिहासिक स्थल, तालाब के किनारे, गांवों, स्कूलों में अलग अलग जगह पर जो एक्टिविटी हो रही हैं उससे हर व्यक्ति जुड़े और इस सप्ताह अपनी पूरी दिनचर्या में योग को सम्मिलित करें। 


उन्होंने कहा कि महोबा जिले में हर व्यक्ति अपने स्वास्थ्य के मनोयोग से योग करने का प्रण ले। इस समारोह में नगर पालिका अध्यक्ष संतोष चौरसिया, मुख्य विकास अधिकारी हरेंद्र कुमार सिंह, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व रामप्रकाश, समाजसेवी शिवकुमार गोस्वामी, शरद तिवारी दाऊ सहित अन्य लोगों ने योगाभ्यास किया। कार्यक्रम का संचालन सीएल साहू ने किया। योग प्रशिक्षकों में सचिन गुप्ता, शिखा अरजरिया, सुशील कुमार, राकेश गुप्ता ;पतंजलि योग समितिद्ध द्वारा कॉमन योग प्रोटोकॉल, बीके सुधा ब्रह्माकुमारी द्वारा ध्यान का अभ्यास कराया गया। इस अवसर पर नोडल अधिकारी डा0 ममता वर्मा, डा0 रामकिशोर, डा0 विकास कुमार, डा0 आदित्य मोहन अवस्थी, डा0 अभिलाषा, डा0 बृजराज, जिला कार्यक्रम प्रबंधक अमित देवरिया उपस्थित रहे। कार्यक्रम को सफल बनाने में राजेश कुमार, यशपाल, जितेन्द्र, पुष्पेन्द्र, विपिन का विशेष सहयोग रहा।



- - इसे भी पढ़ें - -

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad