टीकमगढ़। जतारा विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं की बैठक में राष्ट्रीय पर्यवेक्षक देवाशीष पटनायक ने कहा की हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे एवं जननायक राहुल गांधी की इस अभियान को लेकर कांग्रेस पार्टी को धरातल पर काम करने वाले कार्यकर्ताओं को संगठनात्मक निर्णयों में भागीदारी देने की मंशा और बूथ लेवल तक संगठन की मजबूती पर चर्चा करने के लिए जिला की जिम्मेदारी सौंपे हैं उसी अनुसार आज जतारा में भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं में संगठन सृजन अभियान को लेकर उत्साह देखने लायक था कार्यक्रम में अभियान और स्थानीय राजनीतिक मुद्दों पर चर्चा कर रहा हूं।
जिला कांग्रेस प्रभारी श्री मति रेखा चौधरी प्रदेश महासचिव श्रीमती किरण अहिरवार प्रदेश सचिव दिग्विजय सिंह गौर जिला अध्यक्ष नवीन साहू महिला जिला अध्यक्ष पूनम जायसवाल रविन्द्र सिंह बुंदेला सहित पार्टी के पदाधिकारी कार्यकर्तागण की बड़ी संख्या में उपस्थिति रहे ।


