0 शुक्रवारी बाजार के दुकानदारों ने कीचड़ और जलभराव की समस्या से निजात दिलाए जाने की उठाई मांग
शुभ न्यूज महोबा। नगर पालिका परिषद महोबा द्वारा सफाई कर्मियों की टीम लगाकर शहर के नालों की सफाई के लिए अभियान चलाया गया, जिससे नगर वासियों को बारिश के मौसम में कीचड़ और जलभराव की समस्या से न जूझना पड़े। नगर पालिका ने सफाई अभियान तो चलाया, लेकिन नालों की पूर्ण रुप से सफाई नहीं कराई, जिससे कुछ नालों की दोबारा सफाई कराई गई और उनसे निकलने वाला कीचड़ आज तक नहीं उठाया गया। शहर के शुक्रवारी बाजार के समीप पुराने प्राइवेट बस स्टाफ के समीप नाले की सफाई करने के बाद कीचड़ नहीं उठाया, जिससे बारिश से सड़क किनारे जलभराव और कीचड़ हो जाने से यहां के दुकानदारों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। दुकानदारों ने नगर पालिका अधिकारियों से टीम लगाकर कीचड़ उठाए जाने की मांग की है।
शुक्रवारी बाजार के दुकानदारों ने बताया कि नगर पालिका सफाई टीम द्वारा एक माह तक अभियान चलाकर बारिश से पूर्व नालों की सफाई कराई गई थी। नाला सफाई दौरान निकले कीचड़ को सड़क किनारे डाल दिया गया, जिस कारण दुकानदारों को कीचड़ बदबू से काफी परेशानी उठानी पड़ी। इतना ही नहीं सफाई करने के लिए नालों में लगे सीसी के ढक्कनों को अलग किया गया, जिन्हें सफाई कर्मियों ने नालों पर नहीं लगाया था। दुकानदार जानू, राहतरजा, हलीम, दानिश, फैजाद, अजय आदि ने बताया कि इस बावत कई बार शिकायत करने के बाद उक्त कीचड़ को एक सप्ताह बाद टीम लगाकर उठाया गया।
दुकानदारों ने बताया कि उक्त नाले की सफाई होने के बाद पांच दिन पूर्व नाले को नगर पालिका ने टीम लगाकर दोबारा सफाई कराते हुए निकलने वाले कीचड़ को सड़क किनारे डाल दिया। बताया कि पिछले कुछ दिन हुई बारिश के चलते कीचड़ का ढेर पानी पड़ने से सड़क किनारे पूरी तरह फैल गया साथ ही पानी की निकासी न होने से जलभराव की स्थिति भी पैदा हो गई। बताया कि ग्राहकों को दुकानों तक आने के लिए कीचड़ से गुजरना पड़ता है, जिससे दुकाने काफी गंदी हो जाती है, जिसे साफ करने में पानी की खासी बर्बादी होती है। दुकानदारों ने नगर पालिका के ईओ व अध्यक्ष से सफाई कर्मियों की टीम लगाकर सड़क किनारे पड़े कूड़े को अलग कराए जाने की मांग उठाई है, जिससे बारिश के मौसम में जलभराव और संक्रामक बीमारियों से बचा जा सके।
