0 चार बकरियों की मौत से पीड़ित परिवार को सताने लगी भरण पोषण की चिंता
शुभ न्यूज महोबा। ग्राम मुढारी में एक किसान की शुक्रवार की शाम आकाशीय बिजली गिरने से लगभग आधा दर्जन मजदूर झुलस गए साथ ही चार बकरियों की मौत हो गई। घायलों को ग्रामीणों की मदद से उपचार के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं पशु चिकित्साधिकारी कुलपहाड़ को सूचना देते हुए मृतक बकरियों का पोस्टमार्टम कराकर किसान को सरकार द्वारा आर्थिक मदद दिलाए जाने की पहल की गई। बकरियों की मौत हो जाने से पीड़ित को अपने परिवार की भरण पोषण की चिंता सता रही है।
कस्बा कुलपहाड़ के गिरजा दयाल (42) पुत्र कल्लू, प्रेमचन्द्र (35) पुत्र दीनदयाल, भुपेंद्र (32) पुत्र कन्हैयालाल, लल्लू कुशवाहा (25) मोहम्मद सईद (20) मेहनत मजदूरी के लिए भटेवरा रोड के मरा पहाड़ में पत्थर तोड़ने का काम करने गए थे, तभी तेज बारिश होने के कारण सभी लोग टैक्टर ट्राली के नीचे बैठ गये। इसी बीच बादल गरजने के साथ आकाशीय बिजली के गिरने से सभी लोग सुलझ गये। पीड़ितों की आवाज सुनकर आसपास मजदूर और ग्रामीणों सभी घायलों को नजदीकी के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे तहसीलदार प्रमित सचान व राजस्व निरीक्षक अशोक कुमार ने पीड़ितों के स्वास्थ्य की जानकारी ली।
वही थाना कुलपहाड़ अंतर्गत आने वाले ग्राम मुढारी में बीती रात बदल की गड़गड़ाहट और तेज बारिश के बाद अचानक आकाशीय बिजली ने अपना उग्र रुप दिखाना शुरू किया, तभी मैदान में लगे पेड़ के नीचे मौजूद वृद्ध किसान गणेश की चार बकरियां आकाशीय बिजली की जद में आ गई, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। मौत की खबर मिलते ही पीड़ि़त परिजनों के साथ मौके पर पहुंचा और बकरियों की मौत हो जाने से सभी अफसोस करने लगे। शनिवार की सुबह जानकारी मिलते ही ग्राम प्रधान मुढारी पूरनलाल रैकवार वहां पहुंचे और पशु चिकित्साधिकारी अरविंद वर्मा को घटना की सूचना दी, जिससे जानवरों का पोस्टमार्ट कराया जा सके और सरकार द्वारा आर्थिक सहायता का लाभ मिल सके। पीड़ित ने बताया कि बताया कि उसकी आजीविका का साधन बकरियां ही थीं। एक साथ चार बकरियों की मौत हो गई जिससे परिवार का भरण-पोषण मुश्किल होगा। बकरी पालक ने इधर उधर से पैसों की व्यवस्था करके बकरियां खरीदी थी जो एक पल में आकाशीय बिजली गिरने से मृत हो गई जिससे उसे हजारों रुपये का नुकसान उठाना पड़ा।

