टीकमगढ़।पुलिस मुख्यालय भोपाल के दिशा-निर्देश पर चलाए जा रहे विशेष सड़क सुरक्षा अभियान के अंतर्गत टीकमगढ़ जिले में ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। पुलिस अधीक्षक मनोहर सिंह मंडलोई के निर्देशन में यह अभियान पूरी सख्ती और सतर्कता के साथ संचालित हो रहा है।दिनांक 14 जून 2025 को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सीताराम और एसडीओपी टीकमगढ़/जतारा के मार्गदर्शन में जिलेभर में प्रमुख चौराहों और अंतर-राज्यीय सीमाओं पर चेकिंग प्वाइंट्स स्थापित कर 212 वाहनों की गहन जांच की गई। जांच के दौरान 32 वाहन चालकों से ₹6900 का समन शुल्क वसूला गया, साथ ही उन्हें ट्रैफिक नियमों के पालन की समझाइश भी दी गई।
जांच का फोकस:
विशेष रूप से चारपहिया वाहनों ,दोपहिया वाहनों और बसों की दस्तावेजों की विधिवत जांच की गई, जिनमें शामिल थे:
🔹 फिटनेस सर्टिफिकेट
🔹 वैध परमिट
🔹 बीमा दस्तावेज
🔹 प्रदूषण नियंत्रण प्रमाणपत्र (PUC)
🔹 मॉडिफाइड साइलेंसर एवं बिना हेलमेट,सीटबेल्ट के वाहन
साथ ही, वाहन चालकों को **गुड सेमेरिटन योजना और **गोल्डन ऑवर्स नीति की जानकारी भी दी गई, जिससे सड़क दुर्घटना के समय तुरंत सहायता और जीवन रक्षा सुनिश्चित की जा सके।
पुलिस अधीक्षक ने स्पष्ट किया कि यह अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा और यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध मोटरयान अधिनिय के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी।
टीकमगढ़ पुलिस की नागरिकों से अपील:
"सड़क सुरक्षा हम सभी की साझा जिम्मेदारी है। कृपया ट्रैफिक नियमों का पालन करें, आवश्यक दस्तावेज हमेशा साथ रखें और वाहन चलाते समय सतर्क रहें — क्योंकि जीवन अनमोल है।"

