छतरपुर। जिला प्रशासन के निर्देश पर शहर के उर्वरक, बीज और कीटनाशक प्रतिष्ठानों का औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान दुकानों को निर्धारित दरों पर ही किसानों को सामग्री बेचने और किसी भी अनियमितता से बचने के सख्त निर्देश दिए गए।जिला प्रशासन के निर्देशन में एसडीएम छतरपुर अखिल राठौर ने शुक्रवार को शहर के प्रमुख बीज भंडारों, जिसमें रूसिया बीज भंडार, पटेल बीज भंडार और टंडन बीज भंडार शामिल हैं, का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने उर्वरक, बीज और कीटनाशक विक्रेताओं को शासन द्वारा निर्धारित मानकों का पालन करने और किसानों को निर्धारित दरों पर ही सामग्री उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। एसडीएम ने स्पष्ट चेतावनी दी कि यदि कोई विक्रेता अनियमितता या किसानों के साथ धोखाधड़ी करते पाया गया, तो उसके खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। जिले के सभी उर्वरक, बीज और कीटनाशक विक्रेताओं को भी शासन के मानकों का सख्ती से पालन करने के लिए निर्देशित किया है।
पाए सभी खबरें अब WhatsApp पर
Click Now

