0 शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे स्कूटी सवार, रास्ते में घटित हुई घटना
शुभ न्यूज जैतपुर महोबा। एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने ग्राम महोबकंठ एक शादी समारोह में शामिल होने जा रहे स्कूटी सवार तीन लोगों को पनवाड़ी ननौरा मार्ग पर जोरदार टक्कर मार दी, जिससे एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसके दोनो साथी गंभीर रूप से घायल हो गए। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराकर मृतक के परिजनों को सूचना देने के बाद शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं दुर्घटना को अंजाम देने वाला चालक ट्रैक्टर सहित मौके से फरार हो गया, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है।
जिले की सीमा से सटे पड़ोसी राज्य मध्य प्रदेश के जिला छतरपुर अंतर्गत आने वाले थाना गढी मलहरा के ग्राम मलका निवासी सतीश अहिरवार (24) पुत्र घासीराम अपने साथी शैलेंद्र (23) व मुन्ना (26) स्कूटी पर सवार होकर रविवार की देर रात एक शादी समारोह में शामिल होने ग्राम महोबकंठ जा रहा था। तीनो स्कूटी सवार जैसे ही पनवाड़ी ननौरा रोड पर ग्राम मुढारी के पास सामने पहुंचे ही थे तभी विपरीत दिशा से आ तेज रफ्तार ट्रैक्टर स्कूटी सवारों को जोर दार टक्कर मार दी, जिससे तीनो सड़क पर गिरकर घायल हो गए।
दुर्घटना देख आसपास के ग्रामीण और वाहन चालकों ने घायलों के पास पहुंचे, लेकिन ज्यादा खून बह जाने के कारण सतीश अहिरवार की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि उसके दोनो साथी बुरी तरह जख्मी थे। ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी, तभी चालक ट्रैक्टर सहित मौके से फरार हो गया। सूचना मिलते ही संबन्धित थाने की पुलिस घटना स्थल पहुंची और घायल शैलेंद्र व मुन्ना को एम्बुलेंस की मदद से नजदीकी अस्पताल पहुंचाया और मृतक के परिजनों को सूचना देने के बाद शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए मुख्यालय भेज दिया।
ट्रैक्टर की टक्कर से स्कूटी सवार एक युवक की मौत दो घायल
June 02, 2025
Tags

