![]() |
| एसपी ऑफिस के बाहर न्याय के लिए जमीन पर बैठे पीडित |
वीरु शुक्ला, रिपोर्टर छतरपुर
छतरपुर। ओरछा रोड थाना पुलिस पर झूंठा हरिजन एक्ट लगाने के आरोप लगाते हुए पीडि़तों ने कहा कि थाने में पदस्थ आरक्षक महेंद्र यादव ने 20 हजार रुपये की मांग की थी जब पैसे नहीं दिये तो आरक्षक ने उनकी बेहरमी से मारपीट कर दी। पीडि़तो ने एसपी ऑफिस के सामने जमीन पर बैठकर धरना प्रदर्शन करते हुए झूंठी लगाये गये हरिजन एक्ट की जांच कराने और आरक्षक को सख्त कार्यवाही की मांग करते हुए ज्ञापन सौंपा।
धनिराम कुशवाहा निवासी ढिलापुर ने ज्ञापन देते हुए बताया कि 2 जुलाई 2025 को अमर यादव और रतन यादव से विवाद हो गया था इसके बाद अमर यादव और रतन यादव ने मिलकर गोवर्धन अहिरवार से बुधप्रकास कुशवाहा और धनीराम कुशवाहा पर झूठा हरिजन एक्ट लगवा दिया इसके बाद ओरछा रोड पुलिस के द्वारा प्रार्थी के भाई को थाने बुलवाया जहां पर आरक्षक महेंद्र यादव ने उससे 20 हजार रुपये की मांग की जब पैसे देने से इंकार कर दिया तो आरक्षक के द्वारा गालीया दी गई साथ ही उनके साथ मारपीट की
पीडितो ने मंगलवार को एसपी ऑफिस के सामने जमीन पर बैठकर जमकर नारेबाजी करते हुए न्याय की गुहाार लगाई पीडितों ने कहा कि उन पर लगाये गये झूठे हरिजन एक्ट की जांच कराई जाए और पैसों की मांग करने वाले आरक्षक पर सख्त कार्यवाही की जाए

.jpg)