![]() |
| पीडित युवक |
थाने के चक्कर लगा लगाकर परेशान पीडि़त ने एसपी ऑफिस में सौंपा न्याय के लिए ज्ञापन
छतरपुर। नौगांव थाना पुलिस पर कुछ लोगों के साथ मिलकर जप्ती की गई भैंसों में गोलमाल के आरोप एक पीडि़त युवक ने लगाते हुए एसपी ऑफिस में शिकायती ज्ञापन देते हुए सख्त कार्यवाही की मांग की।
पीडि़त शाहरूख निवासी ईशानगर ने बताया कि 09 जुलाई 2025 को तीन भैंसे दुग्ध उत्पाइन हेतु ग्राम टूडिया खेरा तहसील बल्देवगढ़ जिला टीकमगढ़ से बृजलाल याव से 80 हजार रुपये खरीदी थी जिसकी उसके पास लिखा पढ़ी भी है। जब वह तीन भैसे दुग्ध और चार भैस के बच्चों को लेकर आ रहा था तभी रास्ते में ग्राम पुरवा के पास विपिन सिंह और मोहन यादव ने उन्हें रोका और भैंसों को छीनते हुए उनकी साथ मारपीट कर दी। इतना ही नहीं नौगांव थाने के दो आरक्षक भी वहां मौजूद थे। जिनके द्वारा कार्यवाही की गई और 4 भैसों के बच्चों की जप्ती बना दी जबकि तीन दुग्ध भैंसो को गोल कर दिया।
4 भैंसो के बच्चों की न्याय से उन्हें सुपुर्दी मिल गई लेकिन तीन भैसें आरक्षकों ने जप्ती में नहीं दिखाई। पीडि़त ने कहा कि जब उन्होंने पता किया तो पता चला कि तीनों भैसें विपिन सिंह और मोहन यादव के कुये पर बधी हुई है लेकिन उन्होंने भैंसों को देने से इनकार कर दिया। जिसका लिखित शिकायत आवेदन नौगांव थाने में दिया गया लेनिक नौगांव पुलिस की विपिन सिंह और मोहन यादव से मिली भगत के चलते कोई कार्यवाही नहीं की गई। पीडि़त युवक ने विपिन सिंह और मोहन यादव से भैंसे दिलाने तथा उक्त दोनों युवकों सहित आरक्षकों पर सख्त कार्यवही की मांग करते हुए डीआईजी, एसपी को ज्ञापन सौंपा है।



