टीकमगढ़। जनसेवा और उत्तरदायित्व की दिशा में एक और ऐतिहासिक कदम बढ़ाते हुए टीकमगढ़ पुलिस ने मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 181 के अंतर्गत जन शिकायतों के प्रभावी, त्वरित व समाधानपरक निराकरण में *प्रदेश स्तर पर द्वितीय स्थान हासिल किया है। यह सम्मान जिले की पुलिस की सजगता, संवेदनशीलता व सेवा भाव* का जीवंत प्रमाण है।इस उल्लेखनीय उपलब्धि का श्रेय जाता है पुलिस अधीक्षक मनोहर सिंह मंडलोई को, जिनके दृढ़ नेतृत्व व मार्गदर्शन में जिले की समस्त पुलिस इकाइयों ने अत्यंत प्रभावशाली कार्यप्रणाली का प्रदर्शन किया।
जुलाई 2025 की प्रदेश स्तरीय रैंकिंग में, हेल्पलाइन शिकायतों के निराकरण के निर्धारित मापदंडों पर खरे उतरते हुए टीकमगढ़ पुलिस ने दूसरा स्थान प्राप्त कर जिले का गौरव बढ़ाया है।
सम्मान समारोह
इस अभूतपूर्व सफलता के उपलक्ष्य में आज पुलिस अधीक्षक कार्यालय, टीकमगढ़ में एक गरिमामयी सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों द्वारा *एसपी श्री मंडलोई* को सम्मानित किया गया तथा *जिले के समस्त थाना प्रभारियों एवं पुलिस स्टाफ* को उनके अथक प्रयासों के लिए *बधाई एवं प्रशंसा* प्रदान की गई।
उपस्थित प्रमुख अधिकारीगण:
* *एएसपी टीकमगढ़*– विक्रम सिंह कुशवाह
* *एसडीओपी टीकमगढ़*– राहुल कटरे
* *रक्षित निरीक्षक*– कनक सिंह चौहान
* *थाना प्रभारी ट्रैफिक* – कैलाश पटेल
* *मुख्य लिपिक* – किशनदयाल कुशवाहा
* *सीएम हेल्पलाइन मॉनिटरिंग टीम – समस्त सदस्य
"जनता का विश्वास, पुलिस का प्रयास" – यही है हमारी प्रेरणा: एसपी मंडलोई
पुलिस अधीक्षक मनोहर सिंह मंडलोई ने इस अवसर पर कहा कि,
"जनता की शिकायतों का शीघ्र, संतोषजनक और पारदर्शी निराकरण ही हमारी प्राथमिकता है। हर थाना प्रभारी इस उत्तरदायित्व को निष्ठा से निभा रहा है और यही कारण है कि आज टीकमगढ़ पुलिस पर जनता का विश्वास और भी प्रगाढ़ हुआ है।"
उन्होंने समस्त पुलिस बल को आगामी समय में और अधिक समर्पण के साथ कार्य* करने के लिए प्रेरित किया।
यह उपलब्धि एक संकेत है — जवाबदेही, सेवा और पारदर्शिता की सशक्त मिसाल
टीकमगढ़ पुलिस की यह उपलब्धि केवल एक आंकड़ा नहीं, बल्कि *जनता और प्रशासन के बीच विश्वास के मजबूत पुल* का प्रतीक है। यह दर्शाता है कि जब *प्रशासनिक इच्छाशक्ति, नेतृत्व कौशल और जमीनी प्रयास* एक साथ आते हैं, तो परिणाम हमेशा गौरवशाली होते हैं।

