0 146 करोड़ जनसंख्या के साथ भारत विश्व में प्रथम स्थान पर पहुंचा : बुंदेलखंडी
शुभ न्यूज महोबा। विश्व जनसंख्या दिवस पर शुक्रवार को बुंदेलों ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को शहर के आल्हा चौक स्थित आंबेडकर पार्क में अपने खून से खत लिखकर डाक द्वारा भेजा। पत्र में दो से अधिक बच्चे पैदा करने वालों को मिलने वाली सभी सरकारी सुविधाएं को तत्काल बंद करने की मांग करते हुए मुख्यमंत्री से पूछा गय कि 2021 में सरकार ने जो जनसंख्या नियंत्रण बिल तैयार किया था, उसे अब तक लागू क्यों नहीं किया गया।
बुंदेली समाज के संयोजक तारा पाटकर बुंदेलखंडी के नेतृत्व में उनके साथियों ने प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के नाम अपने खून से ग्यारह ग्याहर खत लिखे। खतों में लिखा कि 146 करोड़ जनसंख्या के साथ भारत विश्व में प्रथम स्थान पर पहुंच गया है जबकि क्षेत्रफल में 7वें स्थान पर है। जनसंख्या घनत्व बढ़कर 492 व्यक्ति प्रति वर्ग किलोमीटर पहुंच गया है। अगर सरकार ने तत्काल प्रभावी कदम नहीं उठाए तो सारी विकास योजनाएं धराशाई हो जाएंगी साथ ही अपने बच्चों को सिर्फ नारकीय जीवन तोहफे में देकर जाएंगे, उनको शुद्ध हवा पानी और भोजन तक नसीब नहीं होगा।
बताया कि अगर वोट के लालच में जनसंख्या नियंत्रण कानून नहीं लाया गया तो ये आत्मघाती कदम होगा और आने वाली पीढ़ियां हमें माफ नहीं करेंगी। बुंदेली समाज के साथियों ने रिकार्ड 46वीं बार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को अपने खून से खत लिखे। इस मौके पर पूर्व फौजी कृष्णाशंकर जोशी, भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिलाध्यक्ष दिलीप जैन, रमाकांत नगायच, भूमित्र सोनी, देवेन्द्र तिवारी, हरीओम निषाद, अमरचंद विश्वकर्मा, गया प्रसाद, प्रेम चौरसिया, सुरेश बुंदेलखंडी, सुरेन्द्र शुक्ला समेत तमाम लोगों ने अपने खून से खत लिखे।
