0 डीएम ने उद्योग बंधुओं की समस्याओं को सुन जल्द निस्तारण करने के लिए निर्देश
शुभ न्यूज महोबा। जिलाधिकारी की अध्यक्षता में शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय उद्योग बंधु की बैठकर सम्पन्न हुई। बैठक में बिजली, सड़क और पानी का मुद्दा छाया रहा साथ ही मध्यप्रदेश से गलत टैक्स को दिखाकर उपखनिज परिवहन की समस्या से व्यापारियों ने अधिकारियों को अवगत कराया। उद्योग बंधुओं की समस्याओं को सुनकर डीएम ने संबन्धित अधिकारियों को निस्तारण करने के निर्देश दिए।
बैठक में व्यापारियों द्वारा मुख्य रूप से जनपद के रैपुरा क्षेत्र व कबरई क्षेत्र में विद्युत की ट्रिपिंग से संबंधित समस्या से अवगत कराया साथ्ज्ञ ही महोबा कबरई रोड के निर्माण में पैंचो की मरम्मत कराए जाने की भी मांग उठाई। उद्योग बंधुओं ने मध्य प्रदेश राज्य से गलत टैक्स को दिखाकर उप खनिज के परिवहन करने के प्रकरण से डीएम को अवगत कराया। व्यापारियों ने बताया कि कस्बा कबरई में पानी की समस्या के समाधान के लिए कार्य में हो रही देरी से यहां के बाशिंदों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है।
बैठक में व्यापारियों की समस्याओं को सुनते हुए जिलाधिकारी गजल भारद्वाज ने विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता, परियोजना निदेशक नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया छतरपुर, वरिष्ठ खान अधिकारी तथा अधिशासी अभियंता जल निगम नगरीय को प्रकरणों पर आवश्यक कार्रवाई यथा शीघ्र करने के निर्देश दिये गये। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक प्रबल प्रताप सिंह, मुख्य विकास अधिकारी बलराम कुमार, उपायुक्त उद्योग, सहायक आयुक्त राज्य कर व अन्य संबंधित जिला स्तरीय अधिकारियों तथा उद्यमियों व व्यापारियों की तरफ से रामकिशोर सिंह, देवेंद्र मिश्रा, भागीरथ नागायच आदि द्वारा प्रतिभाग किया गया।
