रात में सोते समय दीवार गिरने से दब गए लोग, चीख पुकार सुनकर लोग मदद के लिए दौड़े, दावे हुए लोगो को बाहर निकाला
घायलों का जिला अस्पताल में चल रहा है इलाज, हालत गंभीर होने पर तीन लोगों को किया रेफर
छतरपुर/ छतरपुर जिले में स्थिति बागेश्वर धाम में हुआ बड़ा हादसा, रुकने का आश्रम ढाबे की दीवार गिरने से एक महिला की मौत एक दर्जन लोग घायल, घायलों का जिला अस्पताल में चल रहा इलाज, वही कई लोगों की हालत गंभीर होने पर उन्हें जिला अस्पताल से रेफर कर दिया गया
बताया जा रहा है कि बागेश्वर धाम महाराज जी के दर्शन करने आए भक्तगण रात में किराये के एक ढाबे में रुक गए, जब वह रात में सो रहे थे तभी रात करीब 3.30 बजे ढाबे की दीवार भर भराकर गिर गई और सभी लोग दीवार के नीचे दब गए लोगों के चीज पुकार की आवाजें सुनकर मौजूद लोगों ने दीवार के नीचे दावे लोगो को बाहर निकाल और जिला अस्पताल इलाज के लिए भिजवाया,
*!! ये लोग हुए घायल !!*
बागेश्वर धाम में दीवार गिरने से अनीता देवी पति राजू निवासी अदलाहट जिला मिर्जापुर उत्तर प्रदेश की मौत हो गई, तो वही मुंशीलाल कश्यप, पूनम देवी कहार, बीना देवी कश्यप, मंजू देवी कुर्मी, अरविंद कुमार पटेल, प्रिया कुमारी खखार, अंशिका कुमारी कहार, कौशल सोनी, गुलाबचंद साहू, धनेश्वरी देवी घायल हुई है जिनका जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है
*!! घायल बच्चियो का रो रो कर बुरा हाल !!*
अपनी मां के साथ बागेश्वर धाम दर्शन करने आई दो बच्चियों का जिला अस्पताल में इलाज के दौरान रो-रो कर बुरा हाल था बच्चियों ने बताया कि उनकी मां का पता नहीं चल रहा सभी लोग रात में सोए हुए थे अचानक दीवार गिरी और सभी लोग उसके नीचे दब गए,
*!! अस्पताल प्रबंधन पर उठे सवाल !!*
बागेश्वर धाम में दीवाल गिरने से घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन घायलों ने अस्पताल प्रबंधन पर गंभीर आरोप लगाए उन्होंने कहा कि वह पूरी तरह से गीले है जब से जिला अस्पताल में आये है ढंड से ठिठुर रहे है, कहने के बाद भी छोड़ने के लिए कंबल नही मिल रहे, वहीं कुछ लोगो ने कहा कि यहाँ सही तरीके से ईलाज भी नही मिल रहा, सिर्फ हांथ में निडिल लगा दी बस, पूरे शरीर मे दर्द हो रहा है,
*!! सीएमएचओ के पहुंचने के बाद बनी व्यवस्था !!*
सीएमएचओ जैसे ही जिला अस्पताल की तीसरी मंजिल पर पहुंच और घायलों का हाल जाना इसके बाद वहाँ की व्यवस्था बनी कंबल पहुंची और लोगो का इलाज हुआ
*!! सिटी कोतवाली थाना प्रभारी अरविंद दांगी पूरे समय मौके पर रहे मौजूद !!*
बागेश्वर धाम में दीवार गिरने से घायलों की सूचना मिलने के बाद सिटी कोतवाली थाना प्रभारी अरविंद सिंह दांगी तुरंत जिला अस्पताल पहुंचे और पूरे समय जिला अस्पताल में रहकर घायलों को इलाज की व्यवस्था कराई, उन्हें वार्डो में भर्ती करवाया...


