Type Here to Get Search Results !
पाए सभी खबरें अब WhatsApp पर Click Now

डीआईजी छतरपुर रेंज ललित शाक्यवार एवं पुलिस अधीक्षक मनोहर सिंह मंडलोई द्वारा पौधरोपण कर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश


टीकमगढ़ । जिले में पर्यावरण संरक्षण को लेकर जागरूकता फैलाने एवं हरित वातावरण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आज दिनांक 25 जुलाई 2025 को उत्कृष्ट विद्यालय टीकमगढ़ में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर डीआईजी छतरपुर रेंज ललित शाक्यवार एवं पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ मनोहर सिंह मंडलोई की उपस्थिति में वृक्षारोपण किया गया।कार्यक्रम की शुरुआत में डीआईजी ललित शाक्यवार ने पर्यावरण की महत्ता पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए कहा कि “प्रकृति और पर्यावरण का संतुलन बनाए रखना हम सभी की नैतिक जिम्मेदारी है। वर्तमान समय में वनों की अंधाधुंध कटाई, प्रदूषण और ग्लोबल वार्मिंग जैसी चुनौतियाँ हमारे सामने हैं, जिनका समाधान केवल सामूहिक प्रयासों से ही संभव है। प्रत्येक नागरिक को वर्ष में कम से कम एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए और उसकी देखभाल भी करनी चाहिए।”

पुलिस अधीक्षक मनोहर सिंह मंडलोई ने जानकारी देते हुए बताया कि टीकमगढ़ पुलिस द्वारा पूरे जिले में पर्यावरण संरक्षण अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के अंतर्गत न केवल थाना एवं चौकी परिसरों में वृक्षारोपण किया जा रहा है, बल्कि आम जनता को भी जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने कहा, “वृक्ष केवल ऑक्सीजन का स्रोत नहीं, बल्कि जीवन की सुरक्षा का आधार हैं। यह अभियान समाज में सकारात्मक संदेश देगा और आने वाली पीढ़ियों के लिए एक स्वच्छ एवं सुरक्षित पर्यावरण की नींव रखेगा।”

इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विक्रम सिंह कुशवाह, एसडीओपी टीकमगढ़ राहुल कटरे, *रक्षित निरीक्षक कनक सिंह चौहान, ट्रैफिक थाना प्रभारी कैलाश पटेल, थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक उपेंद्र छारी, सूबेदार उत्तम सिंह उप निरीक्षक मनोज दुबे, मयंक नगाइच, प्रमोद शर्मा, श्रीमती वीणा विश्वकर्मा, *सूबेदार आर्या पाराशर सहित पुलिस विभाग के अन्य अधिकारी-कर्मचारी एवं उत्कृष्ट विद्यालय के प्राचार्य श्री एस.के. श्रीवास्तव, विद्यालय के शिक्षकगण एवं छात्र-छात्राएँ भी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के अंत में डीआईजी एवं पुलिस अधीक्षक ने सभी उपस्थितजनों से अपील की कि वे इस पर्यावरण संरक्षण अभियान को सफल बनाने में भागीदार बनें एवं कम से कम एक पौधा अवश्य लगाएं और उसकी नियमित देखभाल करें।

इस अवसर पर विद्यालय परिसर में विभिन्न प्रजातियों के छायादार एवं औषधीय पौधों का रोपण किया गया, जिससे आने वाले वर्षों में न केवल विद्यालय परिसर हरा-भरा रहेगा, बल्कि बच्चों में पर्यावरण के प्रति जिम्मेदारी का भी भाव जागेगा।


- - इसे भी पढ़ें - -

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad