टीकमगढ़ । नशा मुक्त समाज की परिकल्पना को साकार करने एवं आमजन में नशा के दुष्प्रभावों को लेकर जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से मध्य प्रदेश पुलिस द्वारा चलाये जा रहे नशा मुक्ति अभियान अंतर्गत पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ मनोहर सिंह मंडलोई के निर्देशन मे टीकमगढ़ पुलिस द्वारा जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में नशा विरोधी जनसंवाद कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। यह जनसंवाद व्यापारी वर्ग, सामाजिक संगठनों (NGOs), सोसल ग्रुप्स एवं अन्य जागरूक नागरिकों के सहयोग से शॉपिंग मॉल, प्रमुख बाजार, हाट-बाजार क्षेत्रों एवं सार्वजनिक स्थलों पर आयोजित किए गए।
कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधिकारियों ने उपस्थित नागरिकों को नशे के खिलाफ जागरूक करते हुए बताया कि किस प्रकार नशा व्यक्ति, परिवार और समाज के लिए विनाशकारी सिद्ध होता है। साथ ही यह भी बताया गया कि नशे से जुड़े अपराधों से कैसे बचा जा सकता है और समाज में सहयोग की भावना से इसे रोका जा सकता है।
इन जनसंवादों के माध्यम से नागरिकों से अपील की गई कि वे स्वयं भी नशा न करें और अपने आस-पास के लोगों को भी इसके विरुद्ध जागरूक करें।
टीकमगढ़ पुलिस द्वारा चलाए जा रहे इस अभियान को नागरिकों का भरपूर सहयोग मिल रहा है। आमजन, खासकर युवा वर्ग ने इस अभियान का स्वागत करते हुए नशा छोड़ने एवं दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करने की शपथ ली।
टीकमगढ़ पुलिस का यह प्रयास जिले में स्वस्थ, सुरक्षित एवं नशा मुक्त समाज की दिशा में एक सराहनीय कदम है।

