0 पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के बाद शुरू की जांच
शुभ न्यूज महोबा। मध्यप्रदेश के ग्राम दिदवारा स्थित पहाड़ पर पत्थर तोड़ते वक्त एक श्रमिक के अचानक पेट में दर्द होने पर उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां पर डेढ़ घंटे चले उपचार के बाद उसकी मौत हो गई। श्रमिक की मौत पर परिजनों ने हंगामा काटा और डाक्टर द्वारा बाहर की दवा मंगवाने के बाद भी सही ढंग से इलाज न किए जाने का आरोप लगाया। हंगामे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे सीएमओ ने हंगामा काट रहे लोगों को समझाकर शांत कराया। पुलिस ने शव को कब्ज में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
पड़ोसी राज्य मध्य प्रदेश के जिला उमरिया निवासी अशोक सिंह (25) पुत्र भगवतदीन सिंह ग्राम दिदवारा के एक पहाड़ पर पत्थर तोड़ने का कार्य करता था। बुधवार को वह प्रतिदिन की तरह गांव से पहाड़ पर पत्थर तोड़ रहा था, तभी अचानक उनके पेट में दर्द शुरू हो गया और वह चीखने चिल्लाने लगा। शोरगुल सुन आसपास काम कर रहे मजदूर मौके पर पहुंचे और मजदूर के परिजनों को सूचना दी। परिजन उसे आनन फानन में जिला अस्पताल ले गए, जहां पर उसे भर्ती कर डाक्टरों ने उपचार शुरू किया, लेकिन डेढ़ घंटे तक चले इलाज के बाद उसकी मौत हो गई।
मौत की सूचना मिलते ही परिजनों ने जिला अस्पताल में हंगामा शुरू कर दिया। मृतक के भाई सुनील सिंह ने डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाया बताया कि जब उसके भाई की हालत नाजुक थी उसे रेफर करने के बजाय बाहर की दवा मंगवाई गई और 1600 रुपये की दवा लाने के कुछ देर बाद उसके भाई को मृत घोषित कर दिया। बताया कि डाक्टर सही और समय उसे उपचार करते तो शायद उसका भाई बच सकता था। वहीं डाक्टरों ने जहर खाए जाने की भी जानकारी नहीं दी। सीएमएस डा0 पवन अग्रवाल ने मौके पर पहुंचकर स्थिति संभाला। उन्होंने बताया कि मौत का सही कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बात ही ज्ञात हो सकेगा। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है। वहीं मृतक के परिजनो ंने दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग उठाई है।

