0 थाना पुलिस ने अभियुक्त के खिलाफ संबन्धित धाराओं में मुकदमा किया पंजीकृत
शुभ न्यूज महोबा। पुलिस अधीक्षक प्रबल प्रताप सिंह के निर्देश पर जिले में अवैध शस्त्रों की रोकथाम और अवैध शस्त्रधारकों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने को लेकर चलाए जा रहे अभियान के तहत बुधवार को थाना पनवाड़ी और थाना अजनर ने अलग अलग स्थानों से दो लोगों को अवैध तमंचा और कारतूस के साथ गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस द्वारा चलाए जा रहे अभियान के चलते आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों में हड़कम्प मचा हुआ है।
अपर पुलिस अधीक्षक वन्दना सिंह व क्षेत्राधिकारी कुलपहाड अरुण कुमार सिंह के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक थाना पनवाड़ी श्री गुलाब त्रिपाठी द्वारा गठित की गयी टीम के उपनिरीक्षक रामकिशन यादव कांस्टेबल रवि कुमार, कांस्टेबल विनोद कुमार क्षेत्र में चेकिंग कर रहे थे तभी शक के आधार पर उमेश राजपूत (27) पुत्र फूल सिह राजपूत निवासी ग्राम चन्दौली थाना खरेला जनपद महोबा को जमाला तिराहा पर बहद ग्राम जमाला के पास से हिरासत में लिया गया और तलाशी लेने पर अभियुक्त के पास से एक अवैध 315 बोर तमंचा व एक कारतूस बरामद किया गया। अभियुक्त के खिलाफ सम्वन्ध मे थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 151/2025 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया तथा अभियुक्त के विरूद्ध आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।
उधर प्रभारी निरीक्षक थाना अजनर सत्यपाल सिंह द्वारा गठित की गयी पुलिस टीम द्वारा क्षेत्र में अभियान के तहत गश्त किया जा रहा था, तभी मुखिबर से सूचना मिली कि ग्राम कर्रा गौशाला के सामने सड़क पर बनी पुलिया बहद ग्राम कर्रा के समीप एक व्यक्ति अवैध तमंचा लिया घूम रहा है। पुलिस टीम के मौके पर पहुंचते ही अभियुक्त भागने लगा, जिसे पुलिस ने पकड़ लिया और तलाशी लेने पर पकड़े गए छत्रपाल राजपूत (35) पुत्र स्व0 सरजूलाल राजपूत निवासी ग्राम कर्रा के कब्जे से एक अवैध 12 बोर देशी बन्दूक दो कारतूस 12 बरामद किए गए। बरामदगी के आधार पर अभियुक्त उपरोक्त के विरुद्ध थाना अजनर में मु.अ.सं. 161/2025 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है। पुलिस टीम में उपनिरीक्षक ऋषि शुक्ला, उपनिरीक्षक राधामोहन त्रिवेदी और कांस्टेबल सौरभ सिंह शामिल हैं।
थाना पनवाड़ी और अजनर ने अवैध तमंचा सहित अभियुक्तों को पकड़ा
July 23, 2025
Tags
