Type Here to Get Search Results !
पाए सभी खबरें अब WhatsApp पर Click Now

मकान की दीवार तोड़कर चोरी, गहने और नागदी ले गए नकाबपोश बदमाश ग्राम अमरपुर की घटना, क्षेत्र में लगातार बढ़ रहे हैं अपराध


चरण सिंह बुंदेला,बड़ागांव धसान। बड़ागांव सहित क्षेत्र में बढ़ रहे अपराधों के क्रम में ग्राम अमरपुर में चोरी की एक बड़ी वारदात हुई है। अज्ञात नकाबपोश बदमाश रामगोपाल चतुर्वेदी के घर से मकान के पिछवाड़े की खिड़की दीवार तोड़कर नदी और सोने -चांदी के गहने ले गए हैं। मंगलवार सुबह घटना की रिपोर्ट पर मौके पर पंछी पुलिस ने जांच पड़ताल कर चोरों की तलाश शुरू करदी हैं।रामगोपाल चतुर्वेदी अपने घर पर नहीं थे वह ओंकारेश्वर गए हुए हैं उनके भाई घर पर हैं मंगलवार सुबह चोरी का पता चला। सुबह 6 बजे करीब रामगोपाल के भाई जमुना प्रसाद चतुर्वेदी को उनकी पत्नी एवं बहू ने कमरे की पिछवाड़े की खिड़की की दीवार टूटे होने की जानकारी दी जिस पर कमरे में देखा गया तो सामान बिखरा पड़ा था पलंग पेटी खुली पड़ी थी जिसमें से सोने चांदी के गहने एवं नगद 10 हजार रुपए गायब थे। अज्ञात नकाबपोश बदमाश घर से सोने का मंगलसूत्र, सोने के दो हा, एक जोड़ झुमकी, तीन जोड चांदी की पायल, तीन अंगूठी, एक करधोनी आदि गहने ले गए हैं। करीब एक लाख रुपए की चोरी हुई है। जमुना प्रसाद चतुर्वेदी ने पुलिस थाना में की गई रिपोर्ट में बताया कि वह अपने कमरे में सो रही थी सुबह जब उनकी पत्नी और बहू उठी तो देखा कि दिवाली टूटी हुई है तब चोरी का पता चला। नकाबपोश चोरों की संख्या दो से तीन होने का अनुमान लगाया गया है।

मकान के पिछवाड़े कपड़े सूटकेस बिखरे मिले हैं, चोरी की इस घटना से बदमाशों के दुस्साहस का इसी बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि उन्होंने बेखौफ दीवाल को तोड़ा। चोरी की इस घटना से नजदीकी ग्राम अमरपुर में लोग दहशत में आ गए हैं। गौर तलब है कि बड़ा गांव सहित क्षेत्र भर में अपराध बढ़ रहे हैं।


पड़ोस के मकान में भी घुसे चोर, बका व सिब्बल ले गए ग्राम अमरपुर निवासी रामगोपाल चतुर्वेदी के पड़ोसी विष्णु मायरा के यहां भी इसी रात में अज्ञात चोर घुसे, यह भी नकाब में थे, रात करीब 12:01 बजे पिछवाड़े से बदमाश अंदर घुसी चोरों की आहट मिलने पर विष्णु मायरा की 13 14 बरस की बच्ची की जाग गई। अज्ञात बदमाशों ने घर में रखी रोटी भी खाई, यहां से वे लोहे का एक बका एवं एक सब्बल भी ले गए, घर में आहट आने पर बच्ची जागी और उसने अपने पिताजी को जगाया लेकिन तब तक अज्ञात बदमाश घर से भाग गए।


- - इसे भी पढ़ें - -

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad