Type Here to Get Search Results !
पाए सभी खबरें अब WhatsApp पर Click Now

समूह की महिलाओं को दुग्ध समिति से जोड़कर बढ़ाई जाए उनकी आय : डीएम



0 डीसीडीसी की बैठक में सहकारिता, मत्स्य और दुग्ध विभाग की संचालित योजनाओं के बावत ली जानकारी
शुभ न्यूज महोबा। जिलाधिकारी गजल भारद्वाज की अध्यक्षता में बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में डीसीडीसी की बैठक हुई, जिसमें डीएम द्वारा सहकारिता विभाग, मत्स्य विभाग और दुग्ध विभाग में संचालित योजनाओं के अलावा नई समितियों के गठन के संबन्ध में समीक्षा की गई। बैठक में समय से लक्ष्य के सापेक्ष समितियां गठित करने के निर्देश दिए साथ ही डीएम ने दुग्ध विकास अधिकारी को निदेर्शित किया कि समूह की महिलाओं को दुग्ध समिति से जोड़ा जाए, जिससे उनकी आय बढ़ सके।
सहकारिता विभाग में गठित डिस्ट्रिक्ट कोआपरेटिव डेवलेपमेण्ट कमेटी (डी.सी.डी.सी.) की समीक्षा बैठक में बताया कि सहकारिता विभाग में मार्च 2026 तक 10 समितियों के गठन के सापेक्ष 01 समिति का गठन किया गया, जिस पर डीएम ने नाराजगी जताते हुए ससमय लक्ष्य के सापेक्ष समितियां गठित करने के लिए निर्देशित किया। वहीं मत्स्य विभाग में 02 समितियों का गठन एवं दुग्ध विभाग में भी 02 नई समितियों का गठन कराया गया है। बैठक में जिलाधिकारी नें निर्देश दिये कि अच्छा कार्य कर रही समितियों की सफलता की कहानी का प्रकाशन कराया जाये। उन्होंने समितियों के व्यवसाय में वृद्धि करने के निर्देश दिये गये।
बैठक में डीएम ने दुग्ध विकास अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि समूह की महिलाओं को दुग्ध समिति से जोड़ा जाए, जिससे उनकी आय बढ़ सके। उन्होंने सहायक निदेशक मत्स्य को निर्देशित करते हुए कहा कि मत्स्य पालकों को अन्य जनपद भेजकर ट्रेनिंग कराई जाए, जिससे मत्स्य पालक मत्स्य पालन के क्षेत्र में आगे बढ़ सकें तथा पान की खेती कर रहे किसानों को भी बढ़ावा दिया जाए। उन्होंने सहायक निबंधक सहकारिता को निर्देशित करते हुए कहा कि बड़ी ग्राम पंचायतों का चयन करके एफपीओ बनवाए जाएं और एफपीओ के माध्यम से किसानों को योजनाओं से लाभान्वित किया जाए। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी बलराम कुमार, सहायक आयुक्त एवं सहायक निबन्धक सहकारिता संयोजक, जिलाकृषि अधिकारी, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत एवं समस्त अपर जिला सहकारी अधिकारी उपस्थित रहें।


- - इसे भी पढ़ें - -

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad