![]() |
62 फर्जी सोशल मीडिया अकाउंट बंद, साइबर अपराधी गिरफ्तार
एसपी ने बताया कि वित्तीय धोखाधड़ी की शिकायतों पर कार्रवाई करते हुए सिविल लाइन थाना और साइबर सेल ने राजस्थान के साइबर अपराधी विशाल कावडिय़ा को गिरफ्तार किया है, जबकि उसके अन्य साथियों की तलाश अभी जारी है। साईबर ठगी के मामलों में पुलिस कुल 47 लाख रुपये से अधिक की राशि खातों में फ्रीज कराने तथा 7 लाख रुपये से अधिक पीडि़तों को वापस करवाने में सफल रही। साइबर अभियान के तहत फेसबुक और इंस्टाग्राम पर 62 फर्जी और संदिग्ध अकाउंट भी बंद करवाए गए हैं। बरामद मोबाइल और धोखाधड़ी की राशि वापस पाकर आवेदकों ने पुलिस टीम का आभार व्यक्त किया। वहीं पुलिस अधीक्षक ने जिलेवासियों से अपील की है कि वे अपरिचित कॉल, मैसेज या इंटरनेट लिंक के माध्यम से ओटीपी, पासवर्ड या निजी जानकारी साझा न करें। साइबर अपराध की स्थिति में तुरंत छतरपुर पुलिस हेल्पलाइन नंबर 7049101021, नजदीकी थाना या साइबर सेल से संपर्क करें।
इनकी रही सराहनीय भूमिका
उक्त समूची कार्रवाई में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुश्री विदिता डागर, नगर पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सोनी, साइबर सेल प्रभारी उपनिरीक्षक नेहा सिंह गुर्जर, किशोर कुमार, धर्मराज, विजय सिंह, राजीव सिंह, मयंक यादव, अभय और सभी थानों के प्रशिक्षित पुलिस कर्मियों की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

