टीकमगढ़ । नारगुड़ा रेलवे पुल के पास हुई हत्या का पुलिस ने शुक्रवार को खुलासा किया। पुलिस ने आरोपी राजू उर्फ राजेंद्र राजपूत को गिरफ्तार कर लिया है।पुलिस कंट्रोल रूम में एडिशनल एसपी सीताराम ससत्या ने बताया कि 9 जुलाई को दलित बस्ती रेलवे पुल के पास एक शव मिला था। मृतक की पहचान माडुमर निवासी 38 वर्षीय पुष्पेंद्र लोधी के रूप में हुई। शव की जांच में पता चला कि सिर और मुंह पर किसी भारी वस्तु से वार किया गया था।
एसडीओपी राहुल कटरे और देहात थाना प्रभारी चंद्रकांत यादव के नेतृत्व में टीम ने जांच की। लोगों से पूछताछ में पता चला कि घटना की रात पुष्पेंद्र को राजेंद्र राजपूत के साथ देखा गया था।
इस पर पुलिस ने राजेंद्र से पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया। आरोपी ने बताया कि 8 जुलाई की रात करीब 8 बजे मैं और पुष्पेंद्र दोनों शराब पी रहे थे। इस दौरान पुषेंद्र ने मेरी पत्नी के बारे में अश्लील टिप्पणियां कीं। इस बात पर दोनों में विवाद हुआ। गुस्से में आकर उसने पुष्पेंद्र को धक्का दिया। फिर पास पड़े पत्थर से उसके सिर और मुंह पर वार किए। इससे उसकी मौत हो गई।
आरोपी राजू उर्फ राजेंद्र राजपूत 39 वर्षीय है और वर्तमान में नारगुडा दरवाजा टीकमगढ़ का निवासी है। पुलिस ने मामले में विभिन्न धाराओं धारा में बीएनएस के तहत अपराध दर्ज किया है।
सराहनीय भूमिका थाना प्रभारी देहात चन्द्रजीत यादव उनि वीणा विश्कर्मा प्रधान आरक्षक रज्जन रैकवार अभय मिश्रा मुईन खान आर भास्कर मिश्रा योगेश अरवाज महिला आर अंकिता

