0 मौत के बाद मृतक के परिजनों का रो रोकर बुरा हाल
शुभ न्यूज महोबा। विकासखंड जैतपुर के ग्राम अजनर के समीप बुधवार की रात्रि बाइक के सामने अचानक नीलगाय आ जाने के कारण बाइक में सवार दो ग्रामीण गंभीर रुप से घायल हो गया। दुर्घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सीएचसी बेलाताल में भर्ती कराया। जहां पर डाक्टरों ने एक घायल को मृत घोषित कर दिया, जबकि, दूसरे घायल का उपचार किया जा रहा है। पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज मुख्यालय भेज दिया है। मौत के बाद गांव में मातम छाया हुआ है। मृतक के परिजनों को संत्वना देने के लिए ग्रामीणों का तांता लगा हुआ है।
ग्राम मुढारी निवासी जाहिर रैकवार (45) पुत्र शिवचरन अपने साथी फूला पाल (55) के साथ बुधवार की शाम मध्यप्रदेश के ग्राम भदर्रा आषाढ़ मास की अंतिम पूजा में सम्मलित होने के बाद ग्राम धवर्रा अपने रिश्तेदार से मिलने गया था। मुलाकात करने के बाद रात करीब एक बजे दोनो लोग बाइक पर सवार होकर वापस गांव जा रहे थे, तभी अजनर के बाबा स्थान के समीप सूनसान रास्ते पर अचानक नीलगाय आ गई, जिससे बाइक चालक का संतुलन बिगड़ गया और बाइक नीलगाय से टकराकर सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई।
रात होने के कारण दोनो घायल काफी देर तक सड़क पर खून से लथपथ पड़े रहे, जिससे सड़क से निकल रहे वाहन चालकों ने देखा और आसपास के ग्रामीणों और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनो घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अजनर में भर्ती कराया, जहां पर जाहिर रैकवार को डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। वहीं फूला पाल का उपचार किया जा रहा है। मौत की सूचना मिलते ही सीएचसी पहुंचे मृतक के परिजन का रो रोकर बुरा हाल बना हुआ है। बताया जाता है कि जाहिर मेहनत मजदूरी कर अपने परिजनों का पालन पोषण करता था।
