Type Here to Get Search Results !
पाए सभी खबरें अब WhatsApp पर Click Now

पर्यावरण का संरक्षण संवर्धन करने सहित दुर्व्यसन न करने का लिया संकल्प वहीं विश्व कल्याण की प्रार्थना की


टीकमगढ़ । शासकीय सीनियर बेसिक हाई स्कूल के सभागार में आज प्रकृति सेवा संस्थान समिति के तत्वाधान में पर्यावरण का संरक्षण संवर्धन करने सहित दुर्व्यसन न करने का आज विद्यालय स्टाफ सहित छात्र-छात्राओं द्वारा संकल्प लिया गया वहीं विश्व कल्याण की सामूहिक प्रार्थना भी हुई । इस अवसर पर प्राचार्य श्री बी.के. नायक ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण हेतु वृक्षारोपण आवश्यक है हम सभी अधिक से अधिक वृक्षारोपण कर पर्यावरण की सुरक्षा में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन करें । 

प्रकृति सेवा संस्थान समिति के अध्यक्ष समाजसेवी महेन्द्र द्विवेदी ने बताया कि 1 अप्रेल 2025 से 31 दिसंबर 2025 तक जन जागृति महा अभियान का आयोजन किया जा रहा है । जिसके अंतर्गत नगरीय व ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर छात्रों,युवाओं, किसानों को विभिन्न जनजागृति आयोजनों के माध्यमों से महा अभियान की जानकारी दी जा रही है साथ ही स्कूलों में जाकर विद्यालय स्टाफ सहित छात्र-छात्राओं को पर्यावरण का संरक्षण संवर्धन करने सहित दुर्व्यसन न करने का संकल्प दिलाया जाता हैं व सामूहिक विश्व कल्याण की प्रार्थना भी कराई जाती हैं । आगे उन्होंने बताया कि प्रकृति सेवा संस्थान समिति द्वारा महाभियान अंतर्गत इन बिन्दुओं पर जन जागरण किया जा रहा है । 

• भारतीय संस्कृति व अर्थ व्यवस्था का आधार गौमाता है| अत: गौ संरक्षण- संवर्धन के क्षेत्र में हम सब मिलकर अपनी महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन करें|

• पर्यावरण रक्षार्थ हम सब मिलकर वृक्षारोपण करेंगे व अन्य लोगों को भी प्रेरित करेंगे|

• जल ही जीवन है अत: हम सब मिलकर प्राकृतिक जल स्रोतों के निर्माण में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन करेंगे|

• जैविक खेती सहित योग के प्रति जागरूकता अभियान चलाकर आम जनमानस को प्रेरित करना|

• छात्रों व युवाओं में नशा एवं दुव्यर्सन की बढती लत को दूर करने हेतू जनजागरण |

• ऐतिहासिक धरोहर के संरक्षण और उनके रख-रखाव हेतू पहल ।

इस अवसर पर प्रमुख रूप से विद्यालय के प्राचार्य बी.के. नायक, जगदीश द्विवेदी, संजय दुबे, दीनदयाल अहिरवार, कृष्ण तिवारी, श्री विनोद भगत, आशुतोष नामदेव, श्रीमती चमेली जैन, श्रीमती नईम फातिमा, श्रीमती फरहत नाज, श्रीमती निधि पुरोहित सहित अनेक शिक्षक शिक्षिकाएं स्टाफ व विद्यालय के छात्र-छात्राये प्रमुख रूप से उपस्थित रहे ।



- - इसे भी पढ़ें - -

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad