Type Here to Get Search Results !
पाए सभी खबरें अब WhatsApp पर Click Now

कोटेदारों ने अपनी समस्याओं को लेकर तीन दिन की हड़ताल का किया ऐलान



0 राशनकार्ड धारको को 20, 21 और 22 जुलाई को हड़ताल के चलते नहीं मिलेगा खाद्यान्न
शुभ न्यूज महोबा। आल इण्डियन फेयर प्राइस शॉप डीलर एसोसिएशन के आहवान और उत्तर प्रदेश सस्ता विक्रेता परिषद के नेतृत्व में जिले के राशन विक्रेताओं ने अपनी समस्याओं को लेकर जिला पूर्ति अधिकारी को ज्ञापन सौपते हुए पूर्ण रुप से तीन दिन तक राशन दुकानों को बंद कर हड़ताल का ऐलान किया है। कोटेदारों ने समस्याओं पर विचार करते हुए निस्तारण कराने की मांग उठाई साथ ही उक्त समस्याओं का निस्तारण न होने पर अगस्त माह का प्रथम वितरण तीन दिन रोके जाने की चेतावनी देते हुए जिसकी इसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन पर डाली है।
जिले के राशन विक्रेताओं द्वारा जिला पूर्ति अधिकारी को सौंपे गए ज्ञापन में बताया कि कोटेदारों का लाभांश पर 90 रुपये कुंतल व चीनी पर 70 रुपये कुंतल ही मिलता है, जबकि अन्य हरियाणा, गोव, दिल्ली में 200 रुपये कुंतल तथा गुजरात में 20000 रुपये मिनीमम गारंटी दिया जा रहा है। कोटेदारों ने मांग उठाई कि प्रदेश के सभी कोटेदारों को अन्य प्रदेश की भांति लाभांश दिया जाए। कोटेदारों ने शासनदेशानुसार डोर स्टेप डिलीवरी गुणवत्तायुक्त खाद्यान्न कोटे की दुकानों पर पहुंचाकर दिए जाने की मांग उठाई साथ ही पूर्व का सभी बकाया भुगतान किया जाए।
राशन विक्रेताओं ने ज्ञापन में मांग उठाई कि उनके द्वारा वितरण आन लाइन किया जा रहा है, जबकि सत्यपन अधिकारी, वितरण अधिकारी व वितरण प्रमाण पत्र व स्टाक रजिस्टर बंद किया जाए और राज्य सरकार द्वारा पेपर लेस का आदेश दिया जाए। स्वयं सहायता समूह के दुकान संचालन के सभी जिम्मेदारी होती है, संचालक द्वारा भाड़ा बिजली बिल मजदूरी भी दी जाती है, इसलिए कमीशन का पैसा संचालक के खाते में दिया जाए। एमडीएम और आईसीडीएस के खाद्यान्न पर भी उनएफएसए खाद्यान्न की भांति कमीशन दिया जाए। कोटेदारों ने समस्त बिन्दुओं पर विचार कर निस्तारण किए जाने की मांग उठाई है। उ0प्र0 सस्ता गल्ला विक्रेता परिषद के जिलाध्यक्ष गनेश गुप्ता ने बताया कि अपनी मांगों का निस्तारण कराए जाने को लेकर जिले की समस्त राशन दुकानों को 20, 21, 22 जुलाई को पूर्ण रुप से बंद करते हुए हड़ताल किए जाने का ऐलान किया है साथ मांग पूरी न होने पर अगस्त माह का प्रथम राशन वितरण भी तीन दिन का रोक दिया जाएगा। इस मौके पर जिले के ज्यादातर कोटेदार मौजूद रहे।


- - इसे भी पढ़ें - -

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad